scriptWar 2: कियारा आडवाणी की फोटो पर राम गोपाल वर्मा का भद्दा कमेंट, ट्रोलिंग के बाद किया  डिलीट | ram-gopal-varma-controversy-kiara-advani-bikini-comment-war-2-twitter-trolls | Patrika News
बॉलीवुड

War 2: कियारा आडवाणी की फोटो पर राम गोपाल वर्मा का भद्दा कमेंट, ट्रोलिंग के बाद किया  डिलीट

Ram Gopal Varma Tweet: राम गोपाल वर्मा के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल हो गया। उन्होंने कियारा आडवाणी की फोटो पर भद्दा कमेंट किया था। इसके चलते उन्हें खूब ट्रोल किया गया।

मुंबईMay 21, 2025 / 03:35 pm

Jaiprakash Gupta

ram-gopal-varma-controversy-kiara-advani-bikini-comment-war-2-twitter-trolls

राम गोपाल वर्मा हुए ट्रोल

Ram Gopal Varma Tweet: फेमस फिल्ममेकर और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (RGV) अपने विवादित ट्वीट्स के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने ‘War 2’ के टीजर पर एक ऐसा भद्दा कमेंट किया कि उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल होना पड़ा और आखिरकार उन्हें ट्वीट डिलीट करना पड़ा।

कियारा आडवाणी की बिकिनी फोटो पर किया विवादित पोस्ट

20 मई को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर ‘वार-2’ का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें कियारा आडवाणी का एक येलो बिकिनी शॉट दिखाया गया। राम गोपाल वर्मा ने उसी शॉट की एक पीछे से ली गई तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए आपत्तिजनक कैप्शन लिखा।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/paresh-rawal-quits-hera-pheri-3-omg2-akshay-kumar-reaction-19612935" data-type="post" data-id="19612935" target="_blank" rel="noopener">‘हेरा फेरी 3’ से पहले अक्षय कुमार की ये फिल्म भी छोड़ चुके हैं परेश रावल, पहला पार्ट हुआ था हिट

हालांकि उन्होंने जल्द ही ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन रेडिट और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर स्क्रीनशॉट वायरल हो गया, जिससे यूजर्स और फैंस बेहद नाराज हो गए।

href="https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1krduma/ram_gopal_varma_has_lost_it/" target="_blank" rel="noopener">Ram Gopal Varma has lost it !!!!!
by href="https://www.reddit.com/user/mahaavtar/" target="_blank" rel="noopener">u/mahaavtar in href="https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/" target="_blank" rel="noopener">BollyBlindsNGossip

सोशल मीडिया पर भड़के लोग 

ट्विटर यानी एक्स और रेडिट पर यूजर्स ने जमकर राम गोपाल वर्मा को ट्रोल किया। एक शख्स ने लिखा- “उसे ट्विटर और पॉर्नहब का फर्क नहीं मालूम।” दूसरे ने लिखा- “क्या फूंक के ट्वीट करता है ये।” तीसरे ने लिखा- “दारू पीकर बैठा होगा।” एक अन्य ने लिखा- “ठरकी बुड्ढा हमेशा लिमिट पार करता है।”

पहले भी विवादों में रह चुके हैं राम गोपाल वर्मा 

राम गोपाल वर्मा का सोशल मीडिया इतिहास विवादों से भरा रहा है। वो एक्ट्रेस, राजनेताओं और फिल्मों पर अक्सर विवादित बातें पोस्ट करते रहे हैं। हालांकि इस बार उनके कमेंट ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या ट्विटर(एक्स) जैसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर सीमाओं का ध्यान नहीं रखना चाहिए?

Hindi News / Entertainment / Bollywood / War 2: कियारा आडवाणी की फोटो पर राम गोपाल वर्मा का भद्दा कमेंट, ट्रोलिंग के बाद किया  डिलीट

ट्रेंडिंग वीडियो