scriptSaif Ali Khan Attack: हमले के बाद क्या था करीना कपूर का रिएक्शन, बेटे तैमूर को क्या लगा? सैफ ने बताया | Saif Ali Khan attack Actor reveals Kareena Kapoor reaction on shocking moments and Taimur | Patrika News
बॉलीवुड

Saif Ali Khan Attack: हमले के बाद क्या था करीना कपूर का रिएक्शन, बेटे तैमूर को क्या लगा? सैफ ने बताया

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चाकू से जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले के बाद कैसा था माहौल, करीना कपूर क्यों हो गई थीं बदहवास, उनके बच्चों का क्या हाल था, एक्टर ने लेटस्ट इंटरव्यू में बताया है।

मुंबईFeb 10, 2025 / 02:21 pm

Jaiprakash Gupta

Saif Ali Khan attack Actor reveals Kareena Kapoor reaction on shocking moments and Taimur

Saif Ali Khan attack

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर जनवरी में जानलेवा हमला हुआ था। इस पर लोगों ने कई सवाल उठाए थे। जैसे क्या यह एक ‘असली’ हमला था? कोई इस तरह से किसी सेलेब के घर में कैसे घुस सकता है? उसे ऑटो रिक्शा की क्या जरूरत थी? क्या था करीना कपूर का हाल, बच्चों का क्या रिएक्शन था। ऐसे कई सवालों के जवाब नहीं मिले थे।

अब सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में इन सारे सवालों के जवाब दिए हैं। साथ ही उन्होंने अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया भी किया है। 
यह भी पढ़ें

अमेरिका से भारतीयों की वापसी के बीच Rajkumar Hirani की इस मूवी के री-रिलीज की हुई डिमांड

क्यों करीना कपूर हो गईं थीं बदहवास

Saif Ali Khan Attack
Saif Ali Khan Family
सैफ अली खान ने बताया कि उस रात करीना कपूर डिनर के बाद घर लौटी थीं। दोनों ने बात की और वो सोने चली गईं। लेकिन करीब 2 बजे नौकरानी ने चिल्लाना शुरू किया। उसने कहा कि घर में कोई घुस गया है।

इसके बाद सैफ हमलावर से निपटे मगर वो हाथापाई में घायल हो गए। उन्हें घायल देख करीना बहुत परेशान हो गई थीं, उनके चेहरे पर चिंता साफ झलक रही थी। वो बदहवास सी इधर-उधर मदद के लिए कॉल करती रहीं। जब कोई नहीं आया तो वो खुद रोड पर गई और बाहर से टैक्सी या फिर ऑटो का इंतजाम करने के लिए।
यह भी पढ़ें

Badass Ravikumar Vs Loveyapa: संडे टेस्ट में फेल हुईं ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रविकुमार’, ‘सनम तेरी कमस’ ने दी टक्कर

क्या था करीना कपूर का सवाल

सैफ ने बताया कि घर में हुए इस हमले से करीना की आंखों में आंसू थे, लेकिन इसके बावजूद वो मजबूती से खड़ी रहीं। जब एक्ट्रेस ने पूछा था कि वो ठीक हैं, तो उन्होंने कहा था- “मैं ठीक हूं, बेबो, चिंता मत करो।”

क्या आप मरने वाले हो?

Saif Ali Khan news
Saif Ali Khan Kareena Kapoor big Action After attack
बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान ने बताया कि इस हमले के दौरान जेह ने शायद उन्हें चोर से लड़ते हुए देख लिया था। वहीं बड़े बेटे तैमूर ने पिता के शरीर के खून को बहता देख पूछा था- क्या आप मरने वाले हो? इसका जवाब देते हुए सैफ ने कहा- नहीं।

इस हमले के बाद तैमूर उनके साथ भी गया था। बाद में जब सैफ स्वस्थ हो गए तो जेह ने उन्हें एक प्लास्टिक की तलवार दी थी और कहा था कि इसे वो अपने बिस्तर के पास रखें और आगे से हमला हो तो इससे उनसे निपटें।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Saif Ali Khan Attack: हमले के बाद क्या था करीना कपूर का रिएक्शन, बेटे तैमूर को क्या लगा? सैफ ने बताया

ट्रेंडिंग वीडियो