scriptजब जावेद ने कहा- ‘मैं अलग होना चाहता हूं’, सलीम खान ने 42 साल बाद तोड़ी चुप्पी | salim-javed-breakup-story-salim-khan-reveals-why-partnership-ended | Patrika News
बॉलीवुड

जब जावेद ने कहा- ‘मैं अलग होना चाहता हूं’, सलीम खान ने 42 साल बाद तोड़ी चुप्पी

Salim Javed Breakup: 70 और 80 के दशक की सबसे दमदार जोड़ी कही जाती थी सलीम-जावेद की जोड़ी। उनकी लिखी फिल्में खूब चलती थीं, लेकिन ये जोड़ी एक दिन टूट गई। सलीम खान ने सालों बाद बताया है कि ये कैसे अलग हुई।

मुंबईApr 05, 2025 / 04:29 pm

Jaiprakash Gupta

Salim Javed Breakup

Salim Javed

Salim Javed Breakup: सलीम-जावेद की जोड़ी हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल स्क्रीनराइटर जोड़ियों में मानी जाती है। इस जोड़ी ने ‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘दीवार’ जैसी सुपरहिट फिल्मों की कहानी और संवाद लिखे थे। लेकिन साल 1982 में अचानक ये जोड़ी टूट गई। तब से आज तक कोई भी पक्की वजह सामने नहीं आई थी।

एक दिन जावेद ने कहा- मैं अलग होना चाहता हूं 

हाल ही में एक इंटरव्यू में फेमस राइटर सलीम खान ने पहली बार इस बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा-“एक दिन जावेद अख्तर ने कहा कि वो अलग होना चाहता है। मैं हैरान रह गया। मैंने सोचा मैंने शायद ठीक से सुना नहीं। लेकिन उसने दोहराया कि वो अलग होना चाहता है। तब मैंने कहा- ‘तुमने इस पर सोच-विचार किया होगा।’ उसने कहा, ‘हां, मैं काफी समय से सोच रहा था।’”
यह भी पढ़ें

क्या Monalisa को भी फंसा सकती हैं डायरेक्टर सनोज मिश्रा की लिव-इन पार्टनर?

नहीं पूछा कारण 

Salim Javed Breakup
जावेद अख्तर और सलीम खान
सलीम खान ने बताया कि जब जावेद अख्तर ने अलग होने की बात की, तो उन्होंने बस चुपचाप उनका फैसला स्वीकार कर लिया। उन्होंने आगे कहा- “मैं खड़ा हुआ और चला आया। वो मुझे कार तक छोड़ने आ रहे थे लेकिन मैंने मना कर दिया और कहा कि ‘मैं अपना ध्यान खुद रख सकता हूं।’ मैंने कभी कोई कड़वाहट नहीं रखी और न ही कभी पूछा कि अलग क्यों हुए।”
यह भी पढ़ें

Coolie Vs War 2: इस 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगी दो सुपरस्टार की फिल्मों की भिड़ंत

दोनों के बीच नहीं हुआ कोई झगड़ा

सलीम खान का कहना है कि ये महज एक पार्टनरशिप थी जो खत्म हो गई, बिना किसी झगड़े या ड्रामे के। वो कहते हैं कि अलग होने के बाद जावेद अख्तर ने अपनी फिल्में कीं और काम जारी रखा।
सलीम-जावेद भले ही अलग हो गए हों, लेकिन उनकी जोड़ी ने जो लिखा, वो आज भी हिंदी सिनेमा की नींव का हिस्सा है। आज की पीढ़ी भी उनके संवादों को याद करती है और उनके योगदान को सलाम करती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब जावेद ने कहा- ‘मैं अलग होना चाहता हूं’, सलीम खान ने 42 साल बाद तोड़ी चुप्पी

ट्रेंडिंग वीडियो