Sameera Reddy: अवॉर्ड शो में जाने से पहले फूट-फूटकर रोई ये मशहूर एक्ट्रेस, पुराना क्लिप वायरल
Sameera Reddy: एक्ट्रेस समीरा रेड्डी का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। जिसमें वह अवॉर्ड लेती नजर आ रही है। लेकिन एक्ट्रेस स्टेज पर जाने से पहले वह क्यों रोने लगी थीं? इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है।
Sameera Reddy: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े खास पल साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत से जुड़ा एक इमोशनल किस्सा फैंस के साथ शेयर किया। समीरा (Sameera Reddy) ने बताया कि एक बार वह अवॉर्ड शो में जाने से पहले इतनी घबराई और डरी हुई थीं कि वह रोने लगी थीं।
Sameera Reddy Latest Post समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड शो का पुराना वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह मंच पर अवॉर्ड लेते नजर आ रही हैं। उस समय वह फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं और खुद को लेकर काफी एलोन फील कर रही थीं।
समीरा ने बताया कि वह बेहद डरी हुई थीं और उन्हें घबराहट हो रही थी, जिससे उन्हें खुद को संभालना मुश्किल हो गया था। ऐसे में तब उनकी बड़ी बहन ने उनका साथ दिया और उन्हें हिम्मत दी।
समी: मैं खुद को बहुत छोटी और अकेली महसूस कर रही थी
समीरा ने कैप्शन में लिखा, “मुझे याद है जब मैं उस अवॉर्ड शो में स्टेज पर थी, तो मुझे खुद पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं था। मुझे लगता था कि मुझमें कुछ खास नहीं है। मैं बॉलीवुड में बिल्कुल नई थी। अवॉर्ड शो में जाने से पहले मैं घर पर रो रही थी। मुझे इतना डर लग रहा था कि मैंने अपनी बड़ी बहन सुषमा से कहा कि वो मेरे साथ चलें, क्योंकि मैं तब फिल्म इंडस्ट्री में किसी को ठीक से जानती भी नहीं थी। मुझे वहां सभी बड़े और प्रभावशाली लगते थे, और मैं खुद को बहुत छोटी और अकेली महसूस कर रही थी। इन सब से बाहर आने और खुद पर विश्वास करने में मुझे कई साल लग गए।”
यह भी पढ़ें: मुमताज ने सालों बाद किये कई खुलासे, यश चोपड़ा को लेकर बोलीं- उनके और मेरे बीच… उन्होंने आगे लिखा, “आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो समझ आता है कि मैंने कितनी दूर का सफर तय किया है। अब मैं अपने शरीर, दिल और आत्मा के साथ बहुत सहज महसूस करती हूं। मुझे खुशी है कि आज मुझे वैसे ही प्यार और अपनापन मिल रहा है जैसी मैं हूं। ये सच में एक आशीर्वाद है।”