scriptSky Force के लिए सारा अली खान ने किया ये त्याग, अक्षय कुमार के साथ जल्द दिखेंगी बड़े पर्दे पर | Sara Ali Khan on how she prepared for her role in Akshay Kumar movie Sky Force | Patrika News
बॉलीवुड

Sky Force के लिए सारा अली खान ने किया ये त्याग, अक्षय कुमार के साथ जल्द दिखेंगी बड़े पर्दे पर

Sara Ali Khan in Sky Force: सारा अली खान की अपकमिंग मूवी ‘स्काई फोर्स’ जल्द रिलीज होने वाली है। इसके लिए उन्होंने क्या त्याग किया था इसका खुलासा हो गया है।

मुंबईJan 15, 2025 / 11:00 am

Jaiprakash Gupta

Sara Ali Khan on how she prepared for her role in Akshay Kumar movie Sky Force
Sara Ali Khan in Sky Force: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड वॉर-ड्रामा ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही रिलीज हुआ था। ट्रेलर को देखने के बाद से ही सारा को उनकी भूमिका के लिए काफी सराहना मिली।
सारा ने ‘स्काई फोर्स’ के लिए खुद को तैयार करने में काफी मेहनत की। इसके लिए उन्होंने एक त्याग भी किया। इसका खुलासा हो गया है।

यह भी पढ़ें

Nagin की स्क्रिप्ट हुई लॉक, क्या श्रद्धा कपूर निभाएंगी निखिल द्विवेदी की मूवी में लीड रोल?

सारा अली खान ने किया ये त्याग

Sky Force
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया- “सारा अली खान सेट पर चुपचाप बैठती थीं और अपनी स्क्रिप्ट को एकांत में पढ़ती थीं। वो सेट पर विचलित होने से बचती थीं ताकि महत्वपूर्ण सीन्स के लिए भावनात्मक रूप से स्थिर रह सकें।
यह भी पढ़ें

‘कांतारा’ के मेकर्स ने रिलीज किया Mahavatar Narsimha का टीजर, रिलीज डेट भी हुई फाइनल

“उनके नजरिए ने उन्हें एक सैनिक की पत्नी की भूमिका में पूरी तरह से ढलने में मदद की। वो कड़ी मेहनत करती थीं कि अपने किरदार को बखूबी निभा सकें। वो सेट पर न तो अपना फोन इस्तेमाल करती थीं और न ही कोई और चीज जिससे उनका ध्यान भटक सके।”

सारा अली खान रोल 

Sara Ali Khan
यानी सारा अली खान ने फिल्म की तैयारी के लिए अपना फोन तक त्याग दिया था, जिससे आज के समय में पीछा छुड़ाना मुश्किल है। इस फिल्म में सारा अली खान एक वीर सैनिक की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में वो वीर पहाड़िया के द्वारा निभाए गए एक सैन्य अधिकारी की मजबूत, सरल और आशावादी पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी।

स्काई फोर्स की रिलीज डेट 

फिल्म में अक्षय कुमार, निमरत कौर, सारा अली खान, वीर पहाड़िया के साथ शरद केलकर, मोहित चौहान और मनीष चौधरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। 
यह भी पढ़ें

The Raja Saab: प्रभास की ‘द राजा साब’ का नया पोस्टर रिलीज, लुक देख फैंस बोले- रिबेल इज बैक!

सारा अली खान की आने वाली फिल्में 

‘स्काई फोर्स’ के अलावा सारा अली खान के पास अनुराग बसु की अपकमिंग ड्रामा ‘मेट्रो इन दिनों’ भी है, जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर के साथ अनुपम खेर, अली फजल, केके मेनन, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख, राहुल बोस और नीना गुप्ता भी नजर आएंगी। इसके अलावा, सारा अली खान के पास आयुष्मान खुराना के साथ एक अनटाइटल्ड मूवी भी है। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sky Force के लिए सारा अली खान ने किया ये त्याग, अक्षय कुमार के साथ जल्द दिखेंगी बड़े पर्दे पर

ट्रेंडिंग वीडियो