शेफाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले बाबा रामदेव ने बताया मौत का कारण, बोलें- इंसान जब DNA…
Baba Ramdev Reaction On Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत के बाद कहा जा रहा है कि वह जवान रहने के लिए दवाएं लेती थी। इसी पर अब बाबा रामदेव से अपना बयान दिया है। उन्होंने बताया है ज्यादातर लोग हार्ट अटैक से क्यों मर रहे हैं।
बाबा रामदेव ने बताया शेफाली जरीवाला की मौत का कारण
Baba Ramdev Reaction On Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला की मौत 27 जून को हुई थी, लेकिन अभी तक उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। इसी बीच अब शेफाली जरीवाला की असामयिक मौत का कारण बताते हुए पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी चुप्पी तोड़ी है। उनसे शेफाली की मौत को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि इंसान की प्राकृतिक आयु 100 साल नहीं, बल्कि 150 से 200 साल है, लेकिन जीने की कम उम्र में मौत हो जाने के लिए वह खुद जिम्मेदार है।
बाबा रामदेव ने शेफाली जरीवाला की मौत पर कही बड़ा बात (Baba Ramdev Reaction On Shefali Jariwala Death)
बाबा रामदेव ने NDTV से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, ”इंसान ने अपने दिल, दिमाग, आंखों और लीवर पर इतना बोझ डाल दिया है कि लोग अब 100 सालों में खाए जाने वाले खाने को केवल 25 सालों में ही खा रहे हैं। इंसान को खुद को सही तरीके से ऑपरेट करना नहीं आता। अगर आप अच्छा करते रहें तो यह सच है कि आप 100 साल तक बूढ़े नहीं होंगे। भोजन में अनुशासन और अच्छी जीवनशैली बेहद जरूरी है।”
शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हुई मौत (Shefali Jariwala Death Reason)
बाबा रामदेव से जब शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हार्डवेयर ठीक था, सॉफ्टवेयर खराब था लक्षण ठीक थे, सिस्टम खराब था। शरीर को अंदर से मजबूत होना चाहिए। मेरी उम्र 60 साल से ज्यादा है, लेकिन योग, आहार, व्यवहार और अच्छी जीवनशैली की वजह से मैं फिट और ऊर्जा से भरा रहता हूं।”
बाबा रामदेव ने कहा इंसान खुद करता है दिक्कत पैदा
बाबा रामदेव ने आगे कहा, “इंसान को अपनी जिंदगी में पूरी तरह संतुष्ट होना चाहिए। आपका भोजन, आहार, विचार और आपके शारीरिक ढांचे का सही होना बेहद जरूरी है। हमारे शरीर की हर कोशिका की एक प्राकृतिक उम्र होती है, जब आप इसमें हस्तक्षेप करते हैं तो यह आंतरिक रूप से आपदाएं और दिक्कत पैदा करता है, जिसके परिणामस्वरूप हार्ट अटैक जैसी स्थिति उत्पन्न होती है। इंसान जब अपने मूल डीएनए से जुड़ा रहे तो वह ठीक रहता है।”
शेफाली जरीवाला लेती थी एंटी-एजिंग दवाएं (Shefali Jariwala Postmortem Report)
बता दें, शेफाली जरीवाला की मौत शुक्रवार रात को हुई थी। इस दिन उन्होंने अपने घर में सत्यनारायण की कथा रखी थी और उनका व्रत भी था। इसके बावजूद कहा जा रहा है कि अस्पताल ले जाने से पहले खाली पेट उन्होंने कुछ दवा ली थी और जिस वजह से उनका बीपी लो हो गया था। बता दें, शेफाली खुद को जवान और अपनी स्क्रीन को ग्लोइंग रखने के लिए कई दवाएं ले रही थी। एक्ट्रेस की मौत के बाद सामने आया था कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन अब अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं, लेकिन उनके पति, दोस्तों और फैंस को उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का ही इंतजार है ताकि मौत की सच्चाई बाहर आ सके। इसी बीच बाबा रामदेव ने भी कई बातें बताई हैं।