scriptShefali Jariwala की अचानक हुई मौत के बाद पराग त्यागी पर पुलिस को हुआ था शक! करीबी दोस्त का बड़ा खुलासा | Shefali Jariwala sudden death mumbai police suspected Parag Tyagi pooja ghai big revealed | Patrika News
बॉलीवुड

Shefali Jariwala की अचानक हुई मौत के बाद पराग त्यागी पर पुलिस को हुआ था शक! करीबी दोस्त का बड़ा खुलासा

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के बाद पुलिस ने उनके पति पर शक जताया था और उनसे कई सवाल-जवाब किए थे।

मुंबईJul 02, 2025 / 11:57 am

Priyanka Dagar

Shefali Jariwala sudden death mumbai police suspected Parag Tyagi

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद पुलिस ने की थी पराग त्यागी से पूछताछ

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत के बाद पूरी इंडस्ट्री शोक में है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि एक फिट दिखने वाली एक्ट्रेस महज 42 साल की उम्र में बेहोश होने के बाद कैसे दम तोड़ सकती है? शेफाली की खास दोस्त रही पूजा घई ने पराग त्यागी को लेकर भी बात की है। उन्होंने बताया कि जब मुंबई पुलिस को मौत का मामला संदिग्ध नजर आने लगा तो उन्होंने पराग त्यागी से पूछताछ की। हालांकि, कुछ गड़बड़ न होने की वजह से वह इस मामले से बाहर हो गए, लेकिन मैं काफी डर गई थी। 

शेफाली जरीवाला की 27 जून को हुई थी मौत (shefali jariwala Death)

पूजा घई ने बताया, “27 जून को शेफाली जरीवाला की मौत के बाद जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने उनके पति पराग त्यागी से पूछताछ की थी। उस समय मुझे बेहद डर लग रहा था कि कहीं पराग इस सब में उलझ न जाएं। वह उस वक्त गहरे शोक में थे और अकेले रहना चाहते थे, लेकिन पुलिस उनसे लगातार सवाल पर सवाल पूछ रही थी, शुक्र है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई।”
यह भी पढ़ें

मौत से कुछ घंटे पहले शेफाली जरीवाला ने ली थी ये ड्रिप, करीबी दोस्त ने किया खुलासा, बोलीं- उसने पराग से कहा कि…

shefali jariwala Death

किसी सेलिब्रिटी की मौत के बाद परिवार की होती है जिंदगी खराब (Shefali Jariwala Friend Pooja Ghai)

पूजा घई ने आगे कहा, “शेफाली के पति यानी पराग को इस दुखद अनुभव से उबरने का मौका मिलना चाहिए। हमने कई मामलों में देखा है कि जब किसी सेलिब्रिटी की मौत होती है, तो उनके नजदीकी लोगों की जिंदगी जांच और सवालों में ही घिर जाती है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ और ये राहत की बात है।”
shefali jariwala Death

मुंबई पुलिस को नहीं मिले रिपोर्ट में कोई साजिश या हिंसा के सबूत

मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई साजिश या हिंसा जैसे सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन फाइनल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। फिलहाल किसी आपराधिक एंगल की पुष्टि नहीं हुई है।
shefali jariwala Death

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Shefali Jariwala की अचानक हुई मौत के बाद पराग त्यागी पर पुलिस को हुआ था शक! करीबी दोस्त का बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो