scriptMichael Madsen Dies: ‘रेजरवोयर डॉग्स’ फेम माइकल मैडसेन की हुई मौत, घर में मृत पाए गए एक्टर | Michael Madsen Dies Reservoir Dogs and Kill Bill Actor found dead at home at 67 | Patrika News
हॉलीवुड

Michael Madsen Dies: ‘रेजरवोयर डॉग्स’ फेम माइकल मैडसेन की हुई मौत, घर में मृत पाए गए एक्टर

Michael Madsen Death: एडल्ट फिल्म स्टार काइली पेज के निधन के बाद इंडस्ट्री से एक और बड़ी खबर आ रही है। फेमस एक्टर का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।

मुंबईJul 04, 2025 / 12:36 pm

Priyanka Dagar

Michael Madsen Dies Reservoir Dogs and Kill Bill Actor

‘रेजरवोयर डॉग्स’ फेम माइकल मैडसेन का हुआ निधन

Michael Madsen Passed Away: हॉलीवुड एक्टर माइकल मैडसेन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह बड़े पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते थे। माइकल मैडसेन (Michael Madsen) का 67 साल उम्र में निधन हुआ है। एक्टर को लेकर कहा जा रहा है कि वह अपने घर पर मृत पाए गए। एक्टर के निधन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। उनके फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि माइकल मैडसेन की मौत हो गई है। उनके फैंस अपने फेवरेट एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

माइकल मैडसेन का हुआ निधन (Michael Madsen Passed Away)

माइकल मैडसेन हॉलीवुड के सबसे महान अभिनेताओं में गिने जाते थे। बता दें, 3 जुलाई गुरुवार को कैलिफोर्निया के मैलिबू स्थित उनके घर में एक्टर माइकल मैडसेन को मृत पाया गया। माइकल मैडसेन 90 के दशक के सबसे फेमस लोगों में से एक थे। माइकल मैडसेन की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। अब भाई की मौत पर उनकी बहन ने भी दुख जाहिर किया है।

माइकल मैडसेन की बहन ने भाई के लिए लिखा पोस्ट (Michael Madsen death Due to Heart Attack)

माइकल के निधन से उनकी बहन वर्जीनिया मैडसेन (Virginia Madsen) को सदमा पहुंचा है। उन्होंने भाई को याद करते हुए पोस्ट में लिखा, “मेरे भाई ने स्टेज छोड़ दिया। वह थंडर और वेलवेट था। एक शानदार कवि था। एक पिता, एक बेटा, एक भाई – विरोधाभास में उकेरा गया, प्यार से संयमित जिसने अपनी छाप छोड़ी। हमें किसी पब्लिक फिगर का शौक नहीं, बल्कि एक जीवित, सांस लेने वाले, जिंदादिल इंसान का शौक मना रहे हैं। आपके साथ बिताए सभी पल बहुत याद आएंगे और अपने बड़े भाई की भी खूब याद सताएगी।”
Michael Madsen Passed Away

एक्टर माइकल मैडसेन “रेजरवोयर डॉग्स” में बने थे मिस्टर ब्लॉन्ड

बता दें, एक्टर माइकल मैडसेन ने करियर की शुरुआत 80 के दशक में की थी, उन्हें असली पहचान क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म से मिली थी। वहीं साल 1992 की आई फिल्म “रेजरवोयर डॉग्स” में मिस्टर ब्लॉन्ड के रूप उन्होंने ऐसी परफॉर्मेंस दी कि वह रातोंरात स्टार बन गए। इसके बाद उन्होंने टारनटिनो के साथ किल बिल: वॉल्यूम 1, वॉल्यूम 2, द हेटफुल एट और वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड जैसी सफल फिल्मों में काम किया।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Michael Madsen Dies: ‘रेजरवोयर डॉग्स’ फेम माइकल मैडसेन की हुई मौत, घर में मृत पाए गए एक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो