scriptसनी देओल ने 16 साल तक फेमस एक्टर से नहीं की थी बात, अब 32 साल बाद साथ काम करने की जताई इच्छा | Patrika News
बॉलीवुड

सनी देओल ने 16 साल तक फेमस एक्टर से नहीं की थी बात, अब 32 साल बाद साथ काम करने की जताई इच्छा

Sunny Deol-Shahrukh Khan Friendship: सनी देओल ने 32 साल बाद शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा जताई है। एक समय था जब दोनों ने 16 सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं।

मुंबईApr 08, 2025 / 05:29 pm

Saurabh Mall

Sunny Deol-Shahrukh Khan (1)

Sunny Deol-Shahrukh Khan (1)

Sunny Deol Upcoming Movie Jaat: गदर फेम एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। एक इवेंट में फिल्म प्रमोशन के दौरान सनी देओल ने शाहरुख खान को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह शाहरुख खान के साथ दोबारा काम करना चाहते हैं।
बता दें शाहरुख खान वहीं एक्टर हैं, जिनसे सनी देओल 16 सालों तक बात नहीं की थी।

शाहरुख के साथ झगड़े को लेकर बोले सनी देओल

हाल ही में हुए एक इवेंट में जब एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) से सवाल पूछा गया है कि शाहरुख (Shahrukh Khan) के साथ आपके तो झगड़े हैं? इस बात पर एक्टर ने हँसते हुए जवाब दिया कि देखिए झगड़े-वगड़े तो होते रहते हैं साथ में समझौता भी हो जाता है। मेरी उनसे कोई नाराजगी नहीं थी उस वक्त जो था वो था, अब वक्त गुजर गया है। अब सबको समझ आ गई है कि क्या सही था और क्या गलत था। अब उसे वापस दोहराने का कोई मतलब नहीं हैं। हम आगे कैसे बढ़ेंगे।
एक्टर ने आगे कहा देखिए फिल्म करने के लिए स्टार्स तो बहुत हैं लेकिन मैंने शाहरुख के साथ ‘डर’ की थी। अब एक और करने की सोच रहे हैं। हम दोनों आज के जमाने में क्या कर पाएंगे?
यह भी पढ़ें: दो साल में 30 करोड़ बढ़ गई सनी देओल की फीस? ‘जाट’ की रिलीज से पहले चर्चा गरम

अनबन की वजह?

फिल्म ‘डर’ के क्लाइमेक्स सीन में सनी देओल और शाहरुख खान के बीच एक अहम फाइट सीन था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग के दौरान सनी देओल ने आपत्ति जताई थी कि फिल्म (Darr Movie) में वह एक प्रशिक्षित नेवी ऑफिसर हैं इसलिए शाहरुख उन पर सामने से हमला नहीं कर सकते।
Darr Movie
Darr Movie
इस पर शाहरुख ने तब जवाब दिया था कि मैं कोई शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा या गुलशन ग्रोवर नहीं हूं जो पीछे से वार करूं। बस यही बात सनी देओल को खटक गई और दोनों के बीच तनातनी शुरू हो गई। दोनों एक्टर्स का मतभेद इतना बढ़ गया कि दोनों ने करीब 16 सालों तक एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सनी देओल ने 16 साल तक फेमस एक्टर से नहीं की थी बात, अब 32 साल बाद साथ काम करने की जताई इच्छा

ट्रेंडिंग वीडियो