scriptED की रडार पर विवेक ओबेरॉय, करोड़ों के हाउसिंग स्कैम में फंसे, जाएंगे जेल? | Vivek oberoi on ED radar seizes Rs 19.61 crore assets laundering probe against Karam Developers | Patrika News
बॉलीवुड

ED की रडार पर विवेक ओबेरॉय, करोड़ों के हाउसिंग स्कैम में फंसे, जाएंगे जेल?

Vivek Oberoi Controversy News: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय इस घोटाले से जुड़े प्रोजेक्ट्स के प्रमोटर और पार्टनर थे। उन्होंने करम ब्रांड के कई हाउसिंग प्रोजेक्ट्स प्रमोट किया था।

मुंबईMar 30, 2025 / 03:58 pm

Vikash Singh

Vivek Oberoi ED Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत करम डिवेलपर्स और इसके निदेशकों, समूह संस्थाओं और अन्य से जुड़े 19.61 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है।

लोअर-मिडिल क्लास हाउसिंग प्रोजेक्ट में वित्तीय गड़बड़ी

करम डिवेलपर्स पर आरोप है कि उसने निम्न-मध्यम वर्ग के लिए बनाए गए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में वित्तीय अनियमितताएं की हैं। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही है।
ed images

बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस को फटकार लगाई

दिसंबर 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस की इस मामले में जांच को लेकर कड़ी आलोचना की थी। अदालत ने पुलिस की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे।
mumbai high court

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय का कनेक्शन

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय इस घोटाले से जुड़े प्रोजेक्ट्स के प्रमोटर और पार्टनर थे। उन्होंने करम ब्रांड के कई हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को प्रचारित किया था, जिनमें शामिल हैं:
  • करम रेजीडेंसी, धसई गांव, शाहपुर
  • करम पंचतत्व, कसागांव, शाहपुर
  • करम ब्रह्मांड, केलवे रोड, पालघर
प्रवर्तन निदेशालय की जांच जारी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें

‘Sikandar’Leaked: Salman Khan की Sikandar हुई ऑनलाइन लीक, पायरेटेड वेबसाइटों पर लिंक हुए अपलोड

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ED की रडार पर विवेक ओबेरॉय, करोड़ों के हाउसिंग स्कैम में फंसे, जाएंगे जेल?

ट्रेंडिंग वीडियो