War 2 Scene: साल 2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब फिल्म का सीक्वल यानी ‘वॉर 2’ आने वाला है और इस बार टाइगर की जगह साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ऋतिक के साथ नजर आएंगे।
वॉर 2 फिल्म इसकी शूटिंग अभी चल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें ऋतिक रोशन कटाना तलवार लिए नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में आग और वॉर जैसे माहौल वाले सीन हैं, जिससे लग रहा है कि ये फोटो फिल्म ‘वॉर 2’ के सेट से ली गई है।
— Let's Talk TV|Latest Updates (@letstalktv___) May 3, 2025
पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ऋतिक रोशन फिल्म में एक शानदार तलवारबाजी वाला फाइट सीन करने वाले हैं। अब जो क्लिप वायरल हुई है, वो इस बात की पुष्टि करती नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि ये एक्शन सीन मुंबई के अंधेरी इलाके में बनाए गए एक भव्य सेट पर शूट किया गया है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतिक का एंट्री सीन जापान की एक मौनेस्ट्री में फाइटिंग सीक्वेंस के साथ होगा।
वॉर 2 रिलीज डेट
अगर वायरल वीडियो वाकई फिल्म के उसी सीन का हिस्सा है, तो ये ‘वॉर 2’ के लिए एक बड़ा स्पॉयलर भी हो सकता है। सोशल मीडिया पर ये फोटो ट्रेंड कर रही है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिल्म की बात करें तो ये आने वाली 14 अगस्त को रिलीज होगी।