scriptपाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के प्यार में डूबे इंडियन फैंस, बैन के बावजूद VPN लगा के कर रहे हैं चैट | Patrika News
बॉलीवुड

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के प्यार में डूबे इंडियन फैंस, बैन के बावजूद VPN लगा के कर रहे हैं चैट

Hania Aamir Account Ban: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के कई एक्टर और एक्ट्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट बैन कर दिया। इसके बावजूद भी कुछ भारतीय फैंस VPN का इस्तेमाल कर एक्टर्स से चैट कर रहे हैं।

मुंबईMay 04, 2025 / 03:38 pm

Saurabh Mall

Hania Aamir

Hania Aamir

Hania Aamir Chat Indian Fans: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया है। इस फैसले के तहत कुछ मशहूर पाकिस्तानी एक्टर और एक्ट्रेस, जिसमें हानिया आमिर का नाम खासतौर पर सामने आया है। बावजूद इसके कुछ भारतीय फैंस उनसे बात कर रहे हैं।
Pakistani Actres Hania Aamir
Pakistani Actres Hania Aamir

बैन के बावजूद VPN पर चैट

कई भारतीय फैंस ने वीपीएन (Virtual Private Network) का इस्तेमाल शुरू कर दिया है ताकि वे अपने पसंदीदा पाकिस्तानी एक्टर्स से जुड़े रह सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय फैंस ने वीपीएन का सब्सक्रिप्शन लेकर एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट को ढूढ़ लिया है।
Hania-Aamir-Chat-
Hania-Aamir-Chat
एक यूजर का कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उसने लिखा, “टेंशन मत लीजिए हम वीपीएन लगाकर आ गए हैं।”
इस पर जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा कि वह इस प्यार को देख रो देंगी।
Indian-Fans-Chat-With-Hania-Aamir-1
Indian-Fans-Chat-With-Hania-Aamir
एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘’हैलो हानिया वीपीएन का सब्सक्रिप्शन ले लिया है सिर्फ तुम्हारे लिए, भारत से प्यार’। इस पर भी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने जवाब दिया, ‘लव यू’।

इन पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स बैन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था। इस लिस्ट में हानिया आमिर, माहिरा खान, सजल अली, अली जफर, बिलाल अब्बास खान, फिरोज खान और उशना शाह का नाम शामिल है। अब इन कलाकारों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स भारतीय यूज़र्स को दिखाई नहीं दे रहे हैं।
हाल ही में एक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस का अकाउंट इंडिया में बैन कर दिया। एक्ट्रेस का नाम है- मावरा होकेन। जी हाँ मावरा होकेन वहीं एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म से सबके दिलों में अपनी जगह बना ली थी।
बता दें इससे पहले भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को बैन कर दिया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के प्यार में डूबे इंडियन फैंस, बैन के बावजूद VPN लगा के कर रहे हैं चैट

ट्रेंडिंग वीडियो