तलाक के बाद युजवेंद्र चहल की जिंदगी में प्यार ने दी दस्तक! वीडियो देख फैंस बोले- धनश्री को धोखा…
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: धनश्री से तलाक के कुछ ही दिनों में युजवेंद्र चहल की जिंदगी में हसीना की एंट्री हो गई है। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है।
Yuzvendra Chahal Dating: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री का तलाक हो गया है। दोनों के रिश्ते में न जाने कब दूरियां आईं और दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया। कपल के अलग होने से दोनों के फैंस भी काफी दुखी हैं, लेकिन अब युजवेंद्र चहल की जिंदगी में नए प्यार ने दस्तक दे दी है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर ये लड़की कौन है जिसने तलाक के कुछ दिनों में ही धनश्री की जगह ले ली। वहीं, कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि इसी धनश्री और युजवेंद्र के तलाक की असली वजह यही है।
युजवेंद्र चहल ने तलाक के बाद मूवऑन कर लिया है (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce)
युजवेंद्र चहल और धनश्री दोनों ने कभी अपनी लाइफ को प्राइवेट नहीं रखा। कपल ने फैंस के साथ अपनी सारी खुशियां शेयर की। जब तलाक तक बात पहुंची तो कपल ने एक दूसरे से अनबन के कई हिंट दिए। इंस्टाग्राम पर कभी दिल टूटना तो कभी अपना दर्द बयां किया, लेकिन युजवेंद्र तलाक ने काफी जल्दी तलाक और धनश्री से मूवऑन कर लिया है। काफी समय ये युजवेंद्र को एक लड़की से साथ स्पॉट किया जा रहा है। एयरपोर्ट से लेकर पार्टी में वह उसी लड़की के साथ पहुंच रहे हैं। हम बात कर रहे हैं आरजे महविश की। खबर है कि युजवेंद्र आरजे महविश को डेट कर रहे हैं। काफी समय से दोनों साथ हैं और जल्द शादी भी करने वाले हैं। रविवार को इंडिया और न्यूजीलैंड का फाइनल मैच देखने भी दोनों साथ में पहुंचे। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय भी मैच देखने पहुंचे थे और वहां उन्होंने युजवेंद्र और आरजे महविश का वीडियो बनाया और बात की।
धनश्री के फैंस ने किया युजवेंद्र को ट्रोल (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma)
इस वीडियो को देखकर धनश्री के फैंस युजवेंद्र चहल को ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि आखिर कैसे कोई तलाक के बाद इतनी जल्दी जिंदगी में आगे बढ़ सकता है। ये तलाक होने से पहले से चल रहा है और यही वजह है कि उन्होंने धनश्री को छोड़ दिया। आरजे महविश के लिए युजवेंद्र ने पत्नी धनश्री को धोखा दिया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “युजवेंद्र भाई इतनी जल्दी मूवऑन।” दूसरे ने लिखा, “ये तो होना ही था धनश्री और युजवेंद्र का तलाक आज नहीं तो कल होना ही था।” तीसरे ने लिखा, “धनश्री को आरजे महविश के लिए आपने धोखा दिया है।”