scriptयूपी के चार बच्‍चों की हरियाणा में मौत, शवों को देख रो पड़ा पूरा गांव | Patrika News
बदायूं

यूपी के चार बच्‍चों की हरियाणा में मौत, शवों को देख रो पड़ा पूरा गांव

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के चार मासूम बच्चे हरियाणा में एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए जिसमें उनकी मौत हो गई। शवों के देख ना सिर्फ परिवार के लोग बल्कि पूरे गांव में मातम छा गया।

बदायूंDec 25, 2024 / 08:30 pm

Prateek Pandey

बच्चों की मौत पर रोते बिलखते परिजन

बच्चों की मौत पर रोते बिलखते परिजन

यूपी के चार बच्‍चों की हरियाणा में मौत हो गई। ये हादसा रविवार रात हरियाणा के सोनीपत जिले के नरलौबोल गांव में हुआ जहां ईंट भट्ठे की एक दीवार अचानक गिर गई और चारों बच्चे उसके मलबे के नीचे दब गए। इस घटना से बदायूं जिले के बिल्सी क्षेत्र के बेरमई बुजुर्ग गांव में मातम छा गया है। जब बच्चों के शव गांव पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया। गांव में हर किसी की आंखें नम हो गईं।

एक ही परिवार के थे तीन बच्चे

मरने वाले चार बच्चों में से तीन एक ही परिवार के थे। बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही यह परिवार बेरमई बुजुर्ग गांव से हरियाणा काम की तलाश में गया था और ईंट भट्ठे पर काम कर रहा था। रविवार की रात जब बच्चे खेल रहे थे तभी भट्ठे की एक दीवार ढह गई और वे मलबे में दब गए। आसपास मौजूद लोगों ने मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक चारों बच्चों ने दम तोड़ दिया था।

गांव में पसरा सन्नाटा

इस हादसे की खबर जैसे ही बदायूं पहुंची वैसे ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बच्चों के शवों के गांव पहुंचने के बाद मातम का माहौल और गहरा हो गया। हंसते-खिलखिलाते मासूम बच्चों की अचानक इस तरह मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया।
यह भी पढ़ें

घरेलू विवाद के बाद हैवान बना पति, पत्नी की हत्या कर नहलाया शव, फिर…

जहां एक तरफ परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं गांव वालों की आंखे भी नम हो गईं। उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके बच्चे जो अभी कुछ दिनों पहले तक हंसते-खेलते उनके साथ थे वो अब इस दुनिया में नहीं रहे। यह हादसा उन परिवारों के लिए एक ऐसा गम छोड़ गया है जिसे वे ताउम्र नहीं भुला सकेंगे।

Hindi News / Budaun / यूपी के चार बच्‍चों की हरियाणा में मौत, शवों को देख रो पड़ा पूरा गांव

ट्रेंडिंग वीडियो