scriptUP News : बाइक रोकने से गुस्साए युवक ने जड़ दिए सिपाही को थप्पड़ | UP News bike rider attack on policemain in city | Patrika News
बदायूं

UP News : बाइक रोकने से गुस्साए युवक ने जड़ दिए सिपाही को थप्पड़

UP News : पुलिस का कहना है कि बाइक सवार पर हेलमेट नहीं था, इसलिए उसे रोका था। युवक ने बहस के बाद पुलिस कर्मियों को थप्पड़ जड़ दिए। अब उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

बदायूंFeb 28, 2025 / 06:23 pm

Shivmani Tyagi

UP News : यूपी के बदायूं की ये घटना आपको हैरान कर देगी। यहां ट्रैफिक पुलिस की टीम ने एक बाइक सवार युवक रोकने का इशारा किया तो युवक ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही और होमगार्ड पर दनादन थप्पड़ जड़ दिए।

जानिए पूरा मामला

बदायूं में ट्रैफिक पुलिस रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बाइक पर सवार होकर आए तो पुलिस ने इसे रुकनेका इशारा किया तो युवक रुक गया लेकिन इसी बीच ट्रैफिक पुलिस के सिपाही और होमगार्ड के साथ इसकी बहस हो गई। हैरान कर देने वाली बात ये है की सरेआम इस युवक ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही और होमगार्ड को थप्पड़ जड़ दिए। ट्रैफिक पुलिस टीम को थप्पड़ मारने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस युवक का नाम फैजान बताया जा रहा है। बाद में पुलिस ने इसे हिरासत में लिया और थाने ले गई। आरोपी युवक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी मुलाजिम पर हाथ उठाने के आरोपों में चार्ज बनाए जा रहे हैं।

तो क्या रोजाना होता है विवाद

शहर में इंदिरा चौक पर हर दिन पुलिस वाहनों की चेकिंग करती है। यहां अक्सर जाम और बहस होती रहती है। रोजाना की तरह पुलिस चेकिंग कर रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पुलिस के ऊपर निर्भर करता है कि वह किसको रोकती है और किसको नहीं रोकती। आरोप है कि, अपनी मर्जी से पुलिसकर्मी वाहनों को रोकते हैं। इसी क्रम में पुलिसकर्मियों ने एक युवक को रोक लिया। इस दौरान युवक और पुलिसकर्मियों के बीच कहा-सुनी के बाद झड़प हो गई। इसी दौरान हाथापाई हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों की वर्दी पकड़ता हुआ भी दिखाई दे रहा है। इसने पुलिसकर्मी और होमगार्ड को भी थप्पड़ भी जड़ दिए। अकेला युवक पुलिस टीम पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस घटना ने दो सवाल खड़े कर दिए हैं पहला सवाल यह है कि क्या उत्तर प्रदेश में योगी की पुलिस भी सुरक्षित नहीं है ? और दूसरा सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश में लोगों में पुलिस के प्रति आखिर इतना आक्रोश क्यों पैदा हो रहा है ?

Hindi News / Budaun / UP News : बाइक रोकने से गुस्साए युवक ने जड़ दिए सिपाही को थप्पड़

ट्रेंडिंग वीडियो