scriptचलती गाड़ी में युवकों ने नाबालिग लड़की के साथ पार की हैवानियत की सारी हदें, एनकाउंटर में गिरफ्तार  | Teenage girl raped in UP | Patrika News
बुलंदशहर

चलती गाड़ी में युवकों ने नाबालिग लड़की के साथ पार की हैवानियत की सारी हदें, एनकाउंटर में गिरफ्तार 

UP Crime News: गाजियबाद और ग्रेटर नोएडा के तीन लड़कों ने चलती कार में एक नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत की साड़ी हदें पार कर दिए। बुलंदशहर पुलिस ने उन्हें एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

बुलंदशहरMay 10, 2025 / 09:13 pm

Nishant Kumar

UP

UP

UP Bulandshahr rape case: ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के तीन लड़कों ने दो लड़कियों को झांसे में लेकर कार मे बैठाया उसके बाद चलती कार में तीनों ने नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी की। जब एक लड़की ने उनका विरोध किया तो उसे चलती गाड़ी से निचे फेक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों को एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है। 

क्या है पूरा मामला ? 

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की रहने वाली नाबालिग लड़की ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने के जलेबी चौक के पास किराए के माकन में अपने मामा के साथ रहती है। वो क्लास 8 की छात्रा है। पढाई के साथ-साथ वो शादियों में वेलकम गर्ल का काम करती है। 

नौकरी का दिया झांसा 

06 मई 2025 दिन मंगलवार को नाबालिग लड़की रात आठ बजे सूरजपुर कोर्ट नंबर तीन के सामने अपनी सहेली के साथ खड़ी थी। तभी वहां नाबालिग लड़की का परिचित अमित अपनी गाड़ी से आया। गाड़ी में उसका साथी संदीप भी था। अमित ने कहा कि चलो आज तुम्हारी नौकरी की बात करवा देता हूं।
नाबालिग लड़की और उसकी दोस्त को अमित और संदीप जगत फॉर्म पर ले गए और वहां पर बीयर खरीदी। दोनों ने दोनों लड़कियों को जबरदस्ती बियर पिलाई और करीब रात 01:30 बजे तक नोएडा की सड़कों पर घुमाते रहें। इसके बाद वो खाने खिलने के लिए ढाबे पाए ले जाने लगें। 

लड़की को चलती गाड़ी से निचे फेका 

ढाबे पर ले जाने के दौरान उन्होंने ढाबे पर गाडी रोकी ही नहीं और आगे बढ़ गए। जब दोनों लड़कियों के आगे जाने से मना करने पर भी नहीं माने। संदीप और अमित ने अपने एक और साथी गौरव को भी बुला लिया। जब दोनों लड़कियों ने उसके साथ आगे जाने से मना किया तो गौरव ने नाबालिग लड़की को जोरदार थप्पड़ मारा। ये देख उसकी सहेली जोर से चीखने लगी तो उसे मेरठ में चलती कार से नीचे फेक दिया। 

लड़की ने दर्ज कराया FIR 

नाबालिग लड़की ने बताया कि इसके बाद तीनों आरोपी मुझे सुनसान जगह ले गए। जान से मारने की धमकी देकर तीनों ने मेरे साथ रेप किया। फिर 7 मई की सुबह खुर्जा में बड़े मंदिर के पास में उतार दिया। मैं अज्ञात व्यक्ति की सहायता से मैं खुर्जा थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। 
यह भी पढ़ें

भारत-पकिस्तान युद्ध के बीच दो धुर विरोधियों के मिले सुर, कहा- पाकिस्तान का हो समूल विनाश

मेरठ में मिला लड़की का शव 

घटना के अगले दिन यानी 07 मई को मेरठ जिले के जानी थाने के पास लड़की का शव मिला। शव पर गहरी चोटें थीं। मेरठ पुलिस ने बुलंदशहर पुलिस की मदद से मृतका की शिनाख्त कर परिजनों को मामले की जानकारी दी। साथ ही शनिवार को मृतका का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जिन्होंने मेरठ में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। 

आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार 

शनिवार को थाना खुर्जा नगर की पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे पर कैलाश अस्पताल के पास चेकिंग अभियान चला रखा था। इसी दौरान एक संदिग्ध गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और वहां से फरार हो गया।
इस घटना की जानकारी खुर्जा पुलिस ने तुरंत थाना अरनिया पुलिस और स्वॉट टीम को दी। जब इन टीमों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, तो चालक ने वाहन को हाईवे से नीचे उतारते हुए बाग की ओर मोड़ दिया। वहां गाड़ी कीचड़ में फंस गई। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई।

Hindi News / Bulandshahr / चलती गाड़ी में युवकों ने नाबालिग लड़की के साथ पार की हैवानियत की सारी हदें, एनकाउंटर में गिरफ्तार 

ट्रेंडिंग वीडियो