scriptशिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने मुर्गा बनकर गुहार लगाता रहा 12वीं बोर्ड का छात्र, जानें क्या है पूरा मामला | 12th Class Board Student Prevented From Taking Exam Because Of Low Attendance Become Rooster In Front Of Education Officer's Office | Patrika News
बूंदी

शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने मुर्गा बनकर गुहार लगाता रहा 12वीं बोर्ड का छात्र, जानें क्या है पूरा मामला

छात्र को कला वर्ग में अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने के बावजूद बोर्ड वार्षिक परीक्षा से वंचित किया जा रहा था। ऐसे में छात्र ने कार्यालय पर मुर्गा बन प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की।

बूंदीMar 11, 2025 / 11:45 am

Akshita Deora

Bundi News: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में सोमवार को कम उपस्थिति के नाम पर परीक्षा से वंचित करने कर मामला सामने आया है। इसके बाद सीनियर सेकंडरी 12 वीं बोर्ड के छात्र विशाल सैनी ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मुर्गा बनकर भविष्य बचाने की गुहार लगाई।
छात्र को कला वर्ग में अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने के बावजूद बोर्ड वार्षिक परीक्षा से वंचित किया जा रहा था। ऐसे में छात्र ने कार्यालय पर मुर्गा बन प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की। छात्र ने अपने पिता के साथ इस मामले में राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा से मदद मांगी, जिसके बाद शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और पीड़ित छात्र व उसके पिता देवराज सैनी के साथ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश गोस्वामी को स्थिति से अवगत कराया औरविभाग से छात्र का भविष्य बचाने के लिए उसे बोर्ड परीक्षा में शामिल करने की मांग रखी।
यह भी पढ़ें

होटल स्टाफ ने खाना खाने आए दोस्तों को जमकर पीटा, 1 की मौत, ग्रामीणों ने दे दी आंदोलन की चेतावनी

छात्र के तीन पेपर छूटे

बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से प्रारंभ हो गई थी। ऐसे में 12वीं कला बोर्ड के छात्र विशाल सैनी के सोमवार तक तीन पेपर छूट गए हैं। छात्र ने बताया कि पहले तो विद्यालय प्रशासन के द्वारा उसे किसी दूसरे विशाल नाम का प्रवेश पत्र दे दिया गया था,लेकिन बाद में घर जाकर जब उसने देखा कि उसमें माता-पिता का नाम अलग है तो अगले दिन वापस प्रवेश पत्र विद्यालय में दे दिया।
विद्यालय वालों ने कुछ देर प्रवेश पत्र ढूंढा फिर कंप्यूटर पर रिकॉर्ड देखा और कहा कि तुहारा अनुपस्थिति के कारण प्रवेश पत्र नहीं आया है और ओपन से परीक्षा दिलवा देने की बात कहीं। शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग की गलती से छात्र की तीन पेपर छूट गए हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को छात्र के लिए छूटे हुए प्रश्नपत्रों की विशेष परीक्षा आयोजित करवानी चाहिए।
यह भी पढ़ें

JEE Main: 2 अप्रेल से होंगी परीक्षाएं, 5 दिनों में 9 शिफ्ट, जानें क्या रहेंगी टाइमिंग्स और रैंक जारी होने की तारीख

इनका कहना है

पीड़ित छात्र परिजन के साथ कार्यालय में मिला है। उसकी पूरी बात सुनी गई है। मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेठी बैठा दी गई है,जिनसे तीन दिन में जवाब पेश करने के लिए कहा गया है। इसमें जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ओम गोस्वामी,जिला शिक्षा अधिकारी, बूंदी

Hindi News / Bundi / शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने मुर्गा बनकर गुहार लगाता रहा 12वीं बोर्ड का छात्र, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो