सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को खदान से बाहर निकाला। बाद में शवों को हिंडोली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
दोनों चचेरे भाई
मृतकों की पहचान दिव्यांश और अंशुल के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई थे और उम्र में लगभग एक जैसे थे। दिव्यांश और अंशुल रविवार को खेत पर चने की फसल निकालने के बाद अपने घर लौटने के लिए निकले थे, लेकिन वे घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले जिससे परिवार में चिंता बढ़ गई थी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दिव्यांश और अंशुल के परिजन दो दिनों से उनकी तलाश कर रहे थे और यह विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि उनके बच्चे अब इस दुनिया में नहीं रहे। परिजनों को मौत की खबर मिलते ही पैरों तले जमीन खिसक गई और तभी से रो-रोकर बुरा हाल है।