बस के सामने अचानक बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने का भरपूर प्रयास किया गया, जिसके चलते रोडवेज पीपल के पेड़ व बिजली के पोल से टकरा गई। किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। मुझे रोडवेज की बस चलाते हुए 40 वर्ष हो चुके हैं। यह पहला हादसा है गनीमत रही बिजली का करंट बस पर नहीं उतरा वरना एक बड़ा हादसा गठित हो जाता है। बस में 70 यात्री सवार थे।
मोहम्मद रहीस बस चालक टोंक डिपो
सत्यनारायण मीणा, प्रत्यक्षदर्शी तीरथ कोटा से टोंक जा रही बस 2 के आसपास तीरथ बस स्टैंड पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ व बिजली के पोल से टकरा गई है। सभी सकुशल है। किसी ने भी रिपोर्ट नहीं दी है। सभी यात्रियों को अन्य बस अन्य बस में बिठाकर रवाना कर दिया गया है।
हरिशंकर एसआई पुलिस थाना केशवरायपाटन
अतुल यादव, रोडवेज मैनेजर, कोटा