scriptसवारियों से भरी बस पेड़ व बिजली के पोल से टकराई, यात्रियों को आई चोटे | A bus full of passengers collided with a tree and an electric pole, passengers got injured | Patrika News
बूंदी

सवारियों से भरी बस पेड़ व बिजली के पोल से टकराई, यात्रियों को आई चोटे

कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर कोटा से टोंक जा रही टोंक डिपो की रोडवेज बस तीरथ गांव के पास में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ और बिजली के पोल से टकरा गई। बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटे आई। गनीमत रही हादसे के समय बिजली चालू नहीं थी। बस में 70 यात्री सवार थे।

बूंदीMay 05, 2025 / 12:26 pm

Narendra Agarwal

सत्तर सवारियों से भरी बस पेड़ व बिजली के पोल से टकराई, यात्रियों को आई चोटे

सुवासा तीरथ गांव के पास पेड़ व बिजली के पोल से टकराई क्षतिग्रस्त रोडवेज की बस

सुवासा. कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर कोटा से टोंक जा रही टोंक डिपो की रोडवेज बस तीरथ गांव के पास में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ और बिजली के पोल से टकरा गई। बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटे आई। गनीमत रही हादसे के समय बिजली चालू नहीं थी। बस में 70 यात्री सवार थे। बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।सूचना पर केशवरायपाटन पुलिस व कोटा रोडवेज के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
टोंक डिपो की बस रविवार को 1:30 बजे कोटा से टोंक के लिए 70 सवारी के साथ में रवाना हुई। कोटा से मात्र 10 किलोमीटर दूर करीब दो बजे तीरथ गांव के समीप पहुंची कि अचानक सुवासा से तीरथ ङ्क्षलक सडक़ पर बाइक सवार बीच सडक़ पर आ गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक द्वारा बाइक सवार को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ व ट्रांसफार्मर लगे बिजली के पोल व पत्थर की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी कि बिजली के पोल टूट कर नीचे जा गिरे। धमाके की आवाज सून कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। टक्कर लगते ही बस के अंदर चीख पुकार शुरू हो गई। कुछ ही समय में ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई। बाद में सूचना पर दूसरी रोडवेज की बस आई और सभी सवारियों को उसमें बैठा कर रवाना किया।
इनका कहना है
बस के सामने अचानक बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने का भरपूर प्रयास किया गया, जिसके चलते रोडवेज पीपल के पेड़ व बिजली के पोल से टकरा गई। किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। मुझे रोडवेज की बस चलाते हुए 40 वर्ष हो चुके हैं। यह पहला हादसा है गनीमत रही बिजली का करंट बस पर नहीं उतरा वरना एक बड़ा हादसा गठित हो जाता है। बस में 70 यात्री सवार थे।
मोहम्मद रहीस बस चालक टोंक डिपो
रोडवेज ड्राइवर की समझदारी से ही बाइक सवार की जान बच पाई है, वरना बस की टक्कर से बाइक में सवार तीन जनों की मौत हो जाती।
सत्यनारायण मीणा, प्रत्यक्षदर्शी तीरथ

कोटा से टोंक जा रही बस 2 के आसपास तीरथ बस स्टैंड पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ व बिजली के पोल से टकरा गई है। सभी सकुशल है। किसी ने भी रिपोर्ट नहीं दी है। सभी यात्रियों को अन्य बस अन्य बस में बिठाकर रवाना कर दिया गया है।
हरिशंकर एसआई पुलिस थाना केशवरायपाटन
कोटा से टोंक के लिए 1:30 बजे बस 70 यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी। तीरथ गांव के पास में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ व बिजली के पोल से टकरा गई। किसी प्रकार का कोई हादसा गठित नहीं हुआ सभी यात्रियों को टोंक के लिए रवाना कर दिया गया है।
अतुल यादव, रोडवेज मैनेजर, कोटा

Hindi News / Bundi / सवारियों से भरी बस पेड़ व बिजली के पोल से टकराई, यात्रियों को आई चोटे

ट्रेंडिंग वीडियो