scriptडॉक्टर बनने की चाह में दी परीक्षा, 97 फीसदी रही उपस्थिति, बायोमेट्रिक हाजिरी ली | Patrika News
बूंदी

डॉक्टर बनने की चाह में दी परीक्षा, 97 फीसदी रही उपस्थिति, बायोमेट्रिक हाजिरी ली

राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी (एनटीए) नई दिल्ली की ओर से आयोजित नीट (यूजी) परीक्षा जिले में रविवार को 6 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। परीक्षा एक ही पारी में चली।

बूंदीMay 05, 2025 / 12:15 pm

Narendra Agarwal

डॉक्टर बनने की चाह में दी परीक्षा, 97 फीसदी रही उपस्थिति, बायोमेट्रिक हाजिरी ली

बूंदी के बस स्टैण्ड पर बस में बैठने के लिए लगी भीड़।

बूंदी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी (एनटीए) नई दिल्ली की ओर से आयोजित नीट (यूजी) परीक्षा जिले में रविवार को 6 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। परीक्षा एक ही पारी में चली। राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी परीक्षार्थी यहां परीक्षा देने पहुंचे। दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक चली परीक्षा में 2 हजार 568 परीक्षार्थी बैठने थे। इसमें से 2 हजार 510 उपस्थित रहे एवं 58 अनुपस्थित रहे। उपस्थिति का प्रतिशत 97.74 रहा। परीक्षा देकर लौटे छात्र-छात्राओं का कहना था कि जो पढ़ा उसमें से कुछ-कुछ आया। डॉक्टर बनने की चाह में परीक्षा दे दी। अपना 100 फीसदी किया है। हालांकि अब भाग्य ऊपर वाले के हाथ में है। इससे पूर्व परीक्षा केंद्रों में पहुंचे अभ्यर्थियों को कड़े सुरक्षा जांच बंदोबस्त के बाद प्रवेश दिया गया। इसके बाद बच्चों की बायोमेट्रिक हाजिरी ली गई।
परीक्षा देने के बाद बस स्टैंड में मेला लगा रहा। परीक्षार्थी अपने गन्तव्य स्थान पर जाने के लिए बसों में बैठकर रवाना होते रहे। कहीं परीक्षार्थी सीट पाने के लिए खिडक़ी से प्रवेश करते हुए दिखे। यहीं नहीं परीक्षा छूटने बाद सडक़ पर वाहनों का जाम लग गया। पुलिस प्रशासन व्यवस्था में जुटा रहा। परीक्षा नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन ङ्क्षसह तोमर ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर 1 केेंद्र पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। परीक्षा के सफल संचालन के लिए एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं एक पुलिस अधिकारी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था जांचते रहे। स्काउट गाइड बने मददगार,लगाई हेल्प डेस्क नीट (यूजी) परीक्षा को लेकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड स्थानीय संघ द्वारा हेल्प डेस्क स्थापित कर बाहर से आने वाले विभिन्न परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों की मदद की गई। बस स्टैंड तथा मुख्य चौराहों पर परीक्षार्थी को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसको स्काउट की युवा डटे रहे ओर मदद में जुटे रहे।
संगठन के सचिव व पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार जोशी ने हेल्प डेस्क की अगुवाई करते हुए नजर आए। संगठन के संयुक्त सचिव डॉ.सर्वेश तिवारी ने बताया कि स्काउट से जुड़े लोग परीक्षार्थियों की समस्याओं का निदान करते रहे। यहीं नहीं स्वयं के वाहन से भी परीक्षा केंद्र तक स्काउट के सदस्य परीक्षार्थियों को छोड़ते हुए नजर आए। यूनिट लीडर हंसराज चौधरी,जसपाल ङ्क्षसह गिल भी मोर्चा संभाले हुए थे। कई परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी देते हुए नजर आए। वहीं गर्मी को देखते हुए शीतल जल सेवा प्रदान की गई।

Hindi News / Bundi / डॉक्टर बनने की चाह में दी परीक्षा, 97 फीसदी रही उपस्थिति, बायोमेट्रिक हाजिरी ली

ट्रेंडिंग वीडियो