scriptरणथम्भौर से सात वर्ष के बच्चे को उठा ले गई बाघिन, शादी की खुशियां मातम में बदली | Patrika News
बूंदी

रणथम्भौर से सात वर्ष के बच्चे को उठा ले गई बाघिन, शादी की खुशियां मातम में बदली

Ranthambore Tiger Attack : बूंदी के गुहाटा गांव में एक घर में शादी की तैयारियों की खुशी के माहौल में अचानक मातम पसर गया। जानकारी अनुसार गुहाटा निवासी रामप्रसाद सुमन के घर में उसके पुत्र दीपक की सात मई को शादी की तैयारियों चल रही थी।

बूंदीApr 16, 2025 / 09:24 pm

Kamlesh Sharma

Ranthambore Tiger Attack1
Ranthambore Tiger Attack : बूंदी। क्षेत्र के गुहाटा गांव में एक घर में शादी की तैयारियों की खुशी के माहौल में अचानक मातम पसर गया। जानकारी अनुसार गुहाटा निवासी रामप्रसाद सुमन के घर में उसके पुत्र दीपक की सात मई को शादी की तैयारियों चल रही थी। बुधवार को दूल्हा दीपक अपनी मां के साथ रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश को शादी का निमंत्रण देने के लिए जा रहे थे।

संबंधित खबरें

इस दौरान अपने बड़े भाई द्वारका के दूसरे पुत्र सात वर्षीय कार्तिक को भी मोटरसाइकिल पर साथ ले गए। जहां मंदिर से वापस लौटते वक्त बीच रास्ते में दादी व चाचा के बीच से अचानक बाघिन ने बालक कार्तिक को झपट्टा मार कर मुंह में दबाकर ले गया और हादसे में कार्तिक की मौत हो गई। घटना सूचना मिलते ही शादी के घर में मातम पसर गया, जिसने भी घटना के बारे में सूना वो सन्न हो गया।

लाखेरी से शादी के लिए आया था गांव

ग्रामीणों ने बताया कि द्वारका लाल सुमन अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ लाखेरी में रहकर निजी कार्य करता है और छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए गांव आया हुआ था और शादी की तैयारियों में पत्नी व बच्चे को गांव छोड़ गया था।
बता दें कि रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बुधवार को झाड़ियों में छिपी बैठी बाघिन सात साल के बच्चे को उठा ले गई। जानकारी लगते ही वनविभाग की टीम और अफसर जंगल की ओर दौड़े और एहतियातन गणेश मंदिर मार्ग को बंद करवाया। बाघिन को ट्रेस कर करीब दो घंटे बाद वनविभाग ने बच्चे के शव को बरामद किया।

Hindi News / Bundi / रणथम्भौर से सात वर्ष के बच्चे को उठा ले गई बाघिन, शादी की खुशियां मातम में बदली

ट्रेंडिंग वीडियो