ट्रक सडक़ पर फसने के बाद उक्त मार्ग पर निकलने वाले वाहन चालकों को 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। करीब चार-पांच घंटे तक आग ने मांगली, नमाना रोड, खोत्या,ठीकरिया सहित अन्य गांवो में रेलवे की पटरियों को पार करते हुए खेतों में फैलती गई। आग बुझाने के लिए मौके पर लगभग 1 घंटे बाद दमकल पहुंची। दमकल ने पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तेज हवाओं से सैकड़ों बीघा में आग फैलने के बाद दमकल द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
आग की चपेट में आने के बाद अंथड़ा निवासी अशोक माली आग की चपेट में आने से झुलस गया, जिसे 108 की मदद से उपचार के लिए भेजा गया। वहीं बिरधी लाल बैरागी के किराने की दुकान में रखा सामान जल गया व भोजराज के कूलर व इन्वर्टर जल गए।वहीं लालपुरा गांव पंचायत भवन के निकट भी आग लग जाने से भूसा पराली जल गए।