script14 करोड़ 20 लाख की लागत से कृषि महाविद्यालय भवन तैयार | Patrika News
बूंदी

14 करोड़ 20 लाख की लागत से कृषि महाविद्यालय भवन तैयार

कस्बे के निकट ग्राम चतररगंज के पास कृषि फार्म पर बने 14 करोड़ 20 लाख लागत से कृषि महाविद्यालय का भवन तैयार हो गया हैं, जिसके 1 मार्च को लोकार्पण होने की संभावना है।

बूंदीFeb 14, 2025 / 06:08 pm

पंकज जोशी

14 करोड़ 20 लाख की लागत से कृषि महाविद्यालय भवन तैयार

हिण्डोली.चतरगंज के निकट कृषि महाविद्यालय का नवनिर्मित भवन।

हिण्डोली. कस्बे के निकट ग्राम चतररगंज के पास कृषि फार्म पर बने 14 करोड़ 20 लाख लागत से कृषि महाविद्यालय का भवन तैयार हो गया हैं, जिसके 1 मार्च को लोकार्पण होने की संभावना है।

संबंधित खबरें

जानकारी अनुसार हिण्डोली के निकट चतरगंज कृषि फार्म को पंचायत समिति द्वारा 175 बीघा भूमि कृषि महाविद्यालय को देने के बाद यहां पर गत वर्ष विभाग द्वारा 14 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से कृषि महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो लगभग तैयार हो गया है। यहां पर अकेडमी ब्लॉक में लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस हॉल, स्टाफ रूम, प्राचार्य कक्ष, प्रयोगशाला, बालिका छात्रावास छात्रावास, परीक्षा हाल सहित कई कक्ष बनकर तैयार हो गए हैं।
छात्रा हॉस्टल का कार्य जारी है। गत 3 वर्षों से कृषि महाविद्यालय कस्बे के बस स्टैंड के पास संचालित हो रहा है जहां पर छात्रों को भवन की कमी व अन्य सुविधा खलती है। भवन लोकार्पण के बाद कृषि महाविद्यालय के छात्रों को अपना भवन मिल जाएगा साथ में छात्रावास में रहने की भी सुविधा होगी। कृषि महाविद्यालय के आधिकारिक सूत्रों की माने तो यहां पर 1 मार्च को नवनिर्मित कृषि महाविद्यालय भवन का लोकार्पण होने की संभावना है, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सहित कई जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

Hindi News / Bundi / 14 करोड़ 20 लाख की लागत से कृषि महाविद्यालय भवन तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो