रजलावता ग्राम पंचायत में 6 गांव है, जिनमे से चार गांवों पंचायत मुख्यालय रजलावता सहित रालड़ी, बड़ी पडाप व छोटी पडाप को नगरपालिका सीमा क्षेत्र में शामिल करने से पंचायत का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। पंचायत के शेष दो गांव बम्बूली व अरण्या अलग हो जाने से दोनों गांवों की अलग पंचायत प्रस्तावित हो सकती है।
इसी प्रकार खानपुरा ग्राम पंचायत में आठ गांव शामिल थे, जिनमें से खानपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय व टोपा उर्फ नयागांव को नगरीय सीमा में शामिल करने से इस पंचायत के शेष 6 गांव मानपुरा, बड़वा की देवरिया, आंव का खेड़ा, दियाली, कोरमा व चेनपुरिया अलग हो गए। इन गांवों की जनसंख्या ग्राम पंचायत बनाने जितनी तो है, लेकिन इन गांवों की आपस मे दूरी अधिक पड़ रही है। यह गांव अलग ग्राम पंचायतों में शामिल करना प्रस्तावित है। फुलेता ग्राम पंचायत के दलेलपुरा गांव नगरीय सीमा शामिल करने से इस पंचायत में एक गांव कम हो जाएगा।
22 फरवरी 2011 को नगर नियोजन विभाग ने नगर निकाय नैनवां के मास्टर प्लान में शामिल किया था। उस समय आपत्तियां भी मांगी गई थी,लेकिन उस समय किसी ने भी आपत्ति दर्ज नहीं कराई। स्वायत शासन विभाग के निदेशक के पत्र पर नगरपालिका ने 20 नवम्बर 2024 को इन सात गांवों को नगरपालिका सीमा में शामिल करने के लिए जिला कलक्टर को प्रस्ताव भिजवाया था। इस प्रस्ताव के आधार पर स्वायत शासन विभाग के निदेशक ने 8 जनवरी को इन गांवों को नगरपालिका क्षेत्र में शामिल करने की अधिसूचना जारी की गई थी। नगरपालिका सीमा में शामिल किए जाने वाले गांवो की वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर खानपुरा की आबादी 2504, टोपा उर्फ नयागांव की आबादी 394, रजलावता की आबादी 1555, रालड़ी की आबादी 382, बड़ी पडाप की आबादी 950, छोटी पडाप की आबादी 675 व दलेलपुरा की आबादी 588 है।
अतिरिक्त विकास अधिकारी बाबू खान का कहना है कि अभी ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की तैयारी चल रही है। नगरपालिका में शामिल किए खानपुरा व रजलावता ग्राम पंचायत मुख्यालयों सहित सात गांवों के अलावा शेष गांवों को सुविधानुसार नजदीक की ग्राम पंचायतों में जोड़ा जाएगा।