जानकारी अनुसार शनिवार रात डेढ़ बजे मानसिंह नामक युवक ने कंट्रोल रूम बूंदी को सूचना दी की गोठड़ा के निकट एक ढाबे संचालक द्वारा उसके साथ मारपीट की एवं मोबाइल छीन लिया। सूचना पर गोठड़ा चौकी में खडी 112 गाड़ी से चालक सुरेन्द्र के साथ एएसआई महेंद्र वर्मा व कांस्टेबल शोभाराम मौके पर पहुंचे।
उस दौरान जहां पर होटल संचालक होटल बंद कर दिया था, जिस पर एएसआई ने होटल संचालक को बाहर बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वह बाहर नहीं निकला। पुलिस ने होटल संचालक को बाहर निकलने के लिए दबाव डाला तो संचालक ने उसके छोटे भाई को बुला लिया। दोनों अंदर से हथियार लेकर बाहर आए और आते ही पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र, जवान शोभाराम व चालक सुरेंद्र पर हमला शुरू कर दिया। इस दौरान गाड़ी चालक सुरेंद्र के सिर पर गंडासी से हमला करने से उसका सिर फट गया और खून बहने लगा मौके की नजाकत देखकर पुलिस अधिकारी बचाव कर वहां से दूर निकल गए और दबलाना थाने में सूचना दी। बाद में दबलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
मोटरसाइकिल लेकर भागे आरोपी
पुलिस ने बताया कि गोठड़ा चौकी प्रभारी महेंद्र, जवान शोभाराम, चालक सुरेंद्र के साथ मारपीट करने के बाद होटल संचालक आरोपी बद्रीलाल माली व कैलाश माली निवासी गोठड़ा पुलिस के डर से मौके से मोटरसाइकिल लेकर रोणीजा की ओर भागे, जिनका पुलिस ने पीछा भी किया। मोटरसाइकिल की गति अधिक होने के कारण दोनों ब्रेकर पर गिर कर घायल हो गए, जिन्हें पुलिस बूंदी चिकित्सालय ले कर आई, जहां पर दोनों का उपचार जारी है।
मेडिकल मुआयना करवाया
पुलिस ने बताया कि घायल चालक सुरेंद्र को बूंदी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर उसका उपचार जारी है। 112 गाडी चालक सुरेंद्र के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। चिकित्सक ने उसके सिर पर 8 टांके लगाए। वहीं एएसआई व जवान का मेडिकल मुआयना कर भिजवा दिया है। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अजीत मेघवंशी भी पहुंचे थे।
अलग अलग मामले दर्ज
दोनों आरोपी के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए है। पुलिस ने बताया कि होटल संचालक राधे-राधे के संचालक बद्री लाल व कैलाश माली के खिलाफ मानसिंह की रिपोर्ट पर मारपीट मोबाइल छीनने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। वहीं गोठड़ा पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र वर्मा ने भी दोनों आरोपियों के खिलाफ राज कार्य, पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज करवाया है। मान सिंह मीणा नामक युवक ने राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर स्थित ढाबे पर खाना खाया था। बाद में पैसों को लेकर ढाबा संचालक व युवक दोनों में झगड़ा हो गया। ढाबा संचालक ने मानसिंह का मोबाइल छीन लिया, जिसकी सूचना कंट्रोल रूम बूंदी को मिली। कंट्रोल रूम बूंदी ने दबलाना थाने में सूचना दी। दबलाना थाने ने गश्त कर रही गाड़ी को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। तो संचालक अंदर से गेट लगाकर ढाबा बंद कर दिया। वह बाहर नहीं निकल रहा था। पुलिस ने बाहर बुलाया तो दोनों भाइयों ने पुलिस अधिकारी, जवान व चालक पर हमला कर घायल कर दिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
तेजपाल सैनी, थाना प्रभारी दबलाना।