देई. कस्बे में गुरुवार को आबादी के बीचों बीच खान में व डोकून गांव में खेतों में आग की घटना हुई। देई में मीणा मोहल्ला में मकानों के बीचों बीच खान में उगे बबूलों में आग लग गई। आग की लपटें आसपास के मकानों के उपर तक चली गई।आग को युवक अजय शर्मा,फोरू मीना,प्रमोद मीना,मोती मीना,मनीष मीना ने नलकूप चलाकर बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद सूचना पर नैनवां से पहुंची फायर बिग्रेड से आग पर काबू पाया गया। इधर क्षेत्र के डोकून गांव में खेतों में पराली में आग से कई किसानों को नुकसान हुआ। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। रामप्रसाद बैरवा के खेत पर आग से 20 पाइप, मोटर का स्टार्टर एवं 100 फीट पाइप,लगभग 350 फीट केबल जलकर राख हो गई। बुद्धिप्रकाश नागर के खेत मे 10 हस्ती पाइप,आशाराम नागर के खेत पर मोटर का पाइप एवं केबल जलकर राख हो गए।
नैनवां. एनएच 148 डी पर गुरुवार सुबह एक व्यक्ति के बाड़े व खेत की बाड़ में आग लग गई। आग की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस व दमकल कर्मियों राजेश, विजय नामा व चेतन साहू के सहयोग से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।