जिले के वाहन चालकों ने बताया कि किशोरपुरा टोल प्लाजा पर बूंदी टनल से गुजर रहे वाहनों की भी राशि शामिल है। ऐसे में कई वाहन चालक जो टनल से नहीं गुजरते उन्हें भी यह राशि चुकानी पड़ रही है। चालकों ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन भेज कर बताया कि बूंदी टनल के नाम पर टोल प्लाजा पर राशि कम करें। ताकि वाहन चालकों को भार कम पड़े। चालकों का कहना है कि प्रदेश में किशोरपुरा टोल प्लाजा की सर्वाधिक राशि है।