scriptकिशोरपुरा टोल प्लाजा से गुजरना हुआ महंगा | Patrika News
बूंदी

किशोरपुरा टोल प्लाजा से गुजरना हुआ महंगा

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल पर राशि बढ़ाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 52 हिण्डोली के निकट किशोरपुरा टोल प्लाजा पर भी वाहन चालकों को अधिक टोल राशि देकर निकलना पड़ेगा।

बूंदीApr 03, 2025 / 07:02 pm

पंकज जोशी

किशोरपुरा टोल प्लाजा से गुजरना हुआ महंगा

किशोरपुरा टोल प्लाजा

हिण्डोली. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल पर राशि बढ़ाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 52 हिण्डोली के निकट किशोरपुरा टोल प्लाजा पर भी वाहन चालकों को अधिक टोल राशि देकर निकलना पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल व साइट इंजीनियर गोविंद सिंह पंवार ने बताया कि एक अप्रैल से कोटा -बूंदी से जयपुर- अजमेर सहित अन्य स्थानों पर जाने वाले वाहन चालकों को यहां से गुजरने पर अधिक राशि चुकाकर निकलना पड़ेगा। यहां से गुजरने वाले वाहनों में कार, जीप व एलएमवी एक तरफ 175, आना जाना 260, एलसीवी व मिनी बस एक तरफ 270 व दोनों तरफ 405, ट्रक व बस एक तरफ 555 व दोनों तरफ 835 रुपए लगेंगे। वहीं मासिक पास 350 प्रति रुपए का बनेगा। टोल मैनेजर विजेंद्र सिंह ने बताया कि एनएचएआई के आदेश के बाद यह दरें लागू कर दी गई है।
बूंदी टनल की दरें कम करें
जिले के वाहन चालकों ने बताया कि किशोरपुरा टोल प्लाजा पर बूंदी टनल से गुजर रहे वाहनों की भी राशि शामिल है। ऐसे में कई वाहन चालक जो टनल से नहीं गुजरते उन्हें भी यह राशि चुकानी पड़ रही है। चालकों ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन भेज कर बताया कि बूंदी टनल के नाम पर टोल प्लाजा पर राशि कम करें। ताकि वाहन चालकों को भार कम पड़े। चालकों का कहना है कि प्रदेश में किशोरपुरा टोल प्लाजा की सर्वाधिक राशि है।

Hindi News / Bundi / किशोरपुरा टोल प्लाजा से गुजरना हुआ महंगा

ट्रेंडिंग वीडियो