ग्राम पंचायत उप सरपंच कृष्ण मुरारी गोचर ने बताया कि गांव में लिंक सड़क क्षतिग्रस्त होने और गांव के बीच आम रास्ते मे सीसी सड़क नहीं होने से करीब दो साल पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मेगा हाइवे से गांव तक दो किमी लिंक सड़क पर डामर सड़क निर्माण और गांव में छह सौ मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। निर्माण कार्य के दौरान विभाग द्वारा दो किमी डामर सड़क का निर्माण और गांव के आम रास्ते मे दो सौ मीटर सीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद विवाद होने से कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था। तब से अब तक सीसी सड़क का कार्य अधूरा ही पड़ा हुआ है और आमजन, ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उप सरपंच कृष्ण मुरारी, ग्रामीण हरि प्रसाद, सोहन लाल, जितेंद्र कुमार आदि ने बताया कि गांव के आम रास्ते मे गंदा पानी भरने और निकासी नही होने से फेल रहे कीचड़ व गंदगी की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत को कई बार अवगत कराया गया और अधूरे सड़क निर्माण को पूरा करवाने की मांग की गई लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा गम्भीरता से नही लिया जाने से समस्या बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों द्वारा नाली निर्माण व सड़क सीमा को लेकर विवाद होने से संवेदक द्वारा बीच में कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था, जिससे सीसी सड़क में निर्माण कार्य दो जगह टुकड़ो में छूटा हुआ है। उन छुटे हुए टुकड़ों में कीचड़ व पानी भरा हुआ होने के कारण आम जन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है दो साल का समय गुजर जाने के बावजूद सड़क का निर्माण कार्य दुबारा शुरू नही हो पाया है।