पालिका उपाध्यक्ष हेमंत पंचोली, भीम राठौड़, रघुवीर मीणा ने बताया कि शहर में कृषि उपज मंडी रोड पर विद्युत निगम का कनिष्ठ अभियंता कार्यालय बना हुआ है। जिस पर विद्युत सबंधित समस्याओं को लेकर क्षेत्र के लोग पहुंचते है। यहां कोई जिम्मेदारी अधिकारी नहीं होने से वापस लौट आते हैं। अधिकारी के अभाव में लोग अपनी विद्युत समस्याओं का समाधान नहीं करवा पाते हैं और निगम के लाइन मेन अथवा अन्य निजी संवेदकों के माध्यम से कार्य करवाना पड़ता है। जिससे अतिरिक्त खर्चा भी भुगतान पड़ता है।
शहरवासियों का कहना है कि कनिष्ठ अभियंता का पद रिक्त होने से शहर सहित क्षेत्र में विद्युत लाइनों के रख रखाव और मेंटनेंस जैसे कार्य भी अटके रहते हैं। नए कनेक्शन, विद्युत लाइनों की शिफ्टिंग, क्षतिग्रस्त विद्युत पोल के बदलने जैसे समस्याओं के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विद्युत सबंधित कोई भी समस्या होने पर विद्युत कर्मचारियों को अवगत कराया जाता है। इसके बाद भी अभियंता के आने का इंतजार करना पड़ता है।
कनिष्ठ अभियंता लगाने की मांग
शहर में जीएसएस पर कनिष्ठ अभियंता का पद करीब तीन साल से रिक्त चल रहा है और यहां का कार्यभार केशवरायपाटन के कनिष्ठ अभियंता को सौंप रखा है। केशवरायपाटन में सहायक अभियंता का कार्यालय होने और बड़ा क्षेत्र होने से यहां काफी व्यस्तता रहती है। वही कापरेन जीएसएस से भी करीब एक सौ गांव जुड़े हुए हैं।
ग्रामीण क्षेत्र काफी बड़ा होने से यहा कनिष्ठ अभियंता होना आवश्यक है। शहर वासियों का कहना है कि तीन साल पहले यहां नियुक्त कनिष्ठ अभियंता की पदोन्नति होने के बाद से रिक्त चल रहा है। उसके बाद दो साल से केशवरायपाटन के कनिष्ठ अभियंता को ही कापरेन का अतिरिक्त कार्यभार सौंप रखा है। शहरवासियों ने कापरेन जीएसएस पर कनिष्ठ अभियंता लगाने की मांग की है।