scriptसरकार के एक साल के जश्न पर मिलेगी स्कूटी | Patrika News
बूंदी

सरकार के एक साल के जश्न पर मिलेगी स्कूटी

प्रदेश की भाजपा सरकार अपने एक साल के कार्यकाल के जश्न मनाने में जुट गई है।

बूंदीDec 08, 2024 / 06:17 pm

पंकज जोशी

सरकार के एक साल के जश्न पर मिलेगी स्कूटी

बूंदी राजकीय महाविद्यालय में आई स्कूटियां।

बूंदी. प्रदेश की भाजपा सरकार अपने एक साल के कार्यकाल के जश्न मनाने में जुट गई है। इस वर्ष 2023-24 की मेधावी बेटियों को सरकार के एक साल पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में 14 दिसंबर को स्कूटी का वितरण होगा। कॉलेज प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है, लेकिन गत साल वर्ष 2022-23 की बेटियों को अब भी स्कूटी मिलने का इंतजार बना हुआ है। बेटियों का एक ही सवाल है आखिर उनको स्कूटी कब मिलेगी।

संबंधित खबरें

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत वर्ष 2023-24 के लिए उच्च शिक्षा आयुक्तालय राजस्थान ने प्रदेश की 4 हजार 52 पात्र छात्राओं की वरीयता सूची जारी की है। इसमें जिले की 189 बेटियों का चयन हुआ है। वहीं,जिले की 2022-23 की स्कूटी योजना के तहत चयनित करीब 200 बेटियां स्कूटी मिलने का इंतजार कर रही है। गौरतलब है कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्राओं को शैक्षणिक क्षेत्र में प्रोत्साहित करना और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है।
सरकार अपने कार्यकाल का एक साल का जश्र मनाने जा रही है। उसके तहत छात्राओं को इस वर्ष की स्कूटी का वितरण 14 दिसंबर को किया जाना है। वहीं आयुक्तालय से वरियता सूची प्राप्त होने के बाद कॉलेज प्रशासन इस कार्य में जुट गया है। वहीं गत साल की स्कूटी को लेकर अब तक छात्राओं को इंतजार ओर लंबा होता जा रहा है। प्रदेश में करीब 6 हजार छात्राएं इसकी पात्र थी। कई छात्राएं कॉलेज पहुंचकर स्कूटी को लेकर जानकारी भी ले रही है, लेकिन उनको एक ही जवाब मिल रहा है मुख्यालय से कोई आदेश नहीं है। ऐसे में छात्राओं को निराशा हाथ लग रही है।
अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुए कहा कि स्कूटी वितरण के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस योजना में भाग लेने के लिए 12वीं और 10वीं कक्षा की मेधावी छात्राओं से आवेदन प्राप्त हुए थे। सभी कॉलेजों के जिला नोडल अधिकारियों की अनुशंसा के आधार पर अंतरिम वरीयता सूची बनाई गई थी। छात्राओं को अपनी स्थिति जानने के लिए विभागीय वेबसाइट पर 10 दिनों के भीतर आपत्तियां पेश करने का अवसर दिया गया था। आपत्तियों के निराकरण के बाद अब अंतिम वरीयता सूची जारी की गई है।
बेटियों को अब भी इंतजार
जिले की 2022-23 की कालीबाई भील मेधावी व देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत चयनित करीब 200 बेटियां स्कूटी का इंतजार कर रही है। हैरानी कि बात है कि ई-वाउचर से संबंधित कंपनी को स्कूटियों का भुगतान नहीं हुआ। इस कारण ये स्कूटियां अब तक वितरण नहीं हो पाई है। पत्र-व्यवहार के बावजूद आयुक्तालय से इस संबंध में कोई आदेश नहीं आया है, जिससे बेटियों में निराशा बढ़ रही है।
सख्त कार्रवाई की जाएगी
यदि कोई छात्रा विभागीय आदेशों का उल्लंघन करते हुए गलत जानकारी देकर स्कूटी प्राप्त करती है या उसके अभिभावक की ओर से आय का सही विवरण नहीं प्रस्तुत किया जाता है,तो ऐसे मामलों में उचित जानकारी प्राप्त कर संबंधित छात्रा या अभिभावक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम इस बात को सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है कि सभी छात्राएं सही और पारदर्शी तरीके से सहायता प्राप्त करें।
इनका कहना
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत आयुक्लालय कॉलेज ने वरीयता सूची जारी कर दी है। इसके तहत जिले की 189 छात्राएं लाभान्वित होंगी, जिसको इस योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्कूटी मिलेगी। इस योजना के माध्यम से छात्राओं को शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करेगी।
अनिता यादव, प्राचार्य,राजकीय महाविद्यालय, बूंदी

Hindi News / Bundi / सरकार के एक साल के जश्न पर मिलेगी स्कूटी

ट्रेंडिंग वीडियो