scriptनए बस स्टैंड में विभिन्न कार्यों की निविदा अंतिम चरण में | Patrika News
बूंदी

नए बस स्टैंड में विभिन्न कार्यों की निविदा अंतिम चरण में

हिण्डोली कस्बे में स्थित नये बस स्टैंड के विकास के लिए नगरपालिका द्वारा निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है।

बूंदीJul 08, 2025 / 06:59 pm

पंकज जोशी

नए बस स्टैंड में विभिन्न कार्यों की निविदा अंतिम चरण में

हिण्डोली. नए बस स्टैंड पर बने सुलभ शौचालय और सामुदायिक भवन।

हिण्डोली. हिण्डोली कस्बे में स्थित नये बस स्टैंड के विकास के लिए नगरपालिका द्वारा निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। यहां पर शीघ्र ही विकास कार्य शुरू होंगे।

जानकारी के अनुसार विगत दो दशक से राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के निकट स्थित नया बस स्टैंड का रख रखाव नहीं होने से बस स्टैंड बेहाल हो रहा था। बरसों से बस स्टैंड को संचालित करने की मांग उठाई गई। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। गत दिनों नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड के विकास के लिए 45 लाख रुपए की निविदा लगाई थी। निविदा अंतिम चरण में है। टेंडर खुलते ही संवेदक को कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा।
यह होगा निर्माण कार्य
नगरपालिका के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 45 लाख रुपए की लागत से नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए पहाड़ी व साइड पर चारदीवारी का निर्माण, यात्रियों के बैठने के लिए प्रतीक्षालय भवन, टिकट घर, लाइटिंग, सीसी वह गेट पर एक मुख्य दरवाजा निर्माण सहित कई कार्य होंगे।
मिलेगी सैकड़ों यात्रियों को राहत
नगर पालिका द्वारा 45 लाख रुपए के टेंडर लगाने के साथ अगस्त माह में नए बस स्टैंड अधूरी चीजों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। हालांकि यहां पर विगत समय ग्राम पंचायत द्वारा करीब 1 करोड रुपए नये बस स्टैंड के नाम पर खर्च किए जा चुके हैं। लेकिन यहां पर सुविधाएं नहीं मिलने से यहां पर बस स्टैंड संचालित नहीं हो पाया था। अब बस स्टैंड निर्माण के बाद जयपुर अजमेर व कोटा बूंदी से आने जाने वाली बस चालक परिचालक बसों को बस स्टैंड तक ला सकेंगे। वहीं यात्रियों को छाया, पानी व बैठने की समुचित व्यवस्था मिल सकेगी। इसके अलावा यहां पर ऑटो चलेंगे तो लोगों को रोजगार भी मिलने की संभावना है।
सर्दी-गर्मी, बारिश में खड़ा रहना पड़ता है
कस्बे के बस स्टैंड में एन एच 52 बेसखा स्थित कट पर यात्रियों के लिए छाया, पानी व बैठने की सुविधा नहीं है। ऐसे में 8 महीने से यात्री गंतव्य जाने के लिए भीषण गर्मी में खड़े रहकर बसों का इंतजार करते हैं।

Hindi News / Bundi / नए बस स्टैंड में विभिन्न कार्यों की निविदा अंतिम चरण में

ट्रेंडिंग वीडियो