नगरपालिका के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 45 लाख रुपए की लागत से नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए पहाड़ी व साइड पर चारदीवारी का निर्माण, यात्रियों के बैठने के लिए प्रतीक्षालय भवन, टिकट घर, लाइटिंग, सीसी वह गेट पर एक मुख्य दरवाजा निर्माण सहित कई कार्य होंगे।
नगर पालिका द्वारा 45 लाख रुपए के टेंडर लगाने के साथ अगस्त माह में नए बस स्टैंड अधूरी चीजों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। हालांकि यहां पर विगत समय ग्राम पंचायत द्वारा करीब 1 करोड रुपए नये बस स्टैंड के नाम पर खर्च किए जा चुके हैं। लेकिन यहां पर सुविधाएं नहीं मिलने से यहां पर बस स्टैंड संचालित नहीं हो पाया था। अब बस स्टैंड निर्माण के बाद जयपुर अजमेर व कोटा बूंदी से आने जाने वाली बस चालक परिचालक बसों को बस स्टैंड तक ला सकेंगे। वहीं यात्रियों को छाया, पानी व बैठने की समुचित व्यवस्था मिल सकेगी। इसके अलावा यहां पर ऑटो चलेंगे तो लोगों को रोजगार भी मिलने की संभावना है।
कस्बे के बस स्टैंड में एन एच 52 बेसखा स्थित कट पर यात्रियों के लिए छाया, पानी व बैठने की सुविधा नहीं है। ऐसे में 8 महीने से यात्री गंतव्य जाने के लिए भीषण गर्मी में खड़े रहकर बसों का इंतजार करते हैं।