scriptबाग का अस्तित्व खतरे में, 12 जगह से टूटी हुई है दीवार | Patrika News
बूंदी

बाग का अस्तित्व खतरे में, 12 जगह से टूटी हुई है दीवार

हिण्डोली पंचायत समिति द्वारा पाल बाग का रखरखाव में करने से बाग का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। यहां की दीवार जगह-जगह से क्षतिग्रस्त पड़ी है।

बूंदीFeb 10, 2025 / 07:57 pm

पंकज जोशी

बाग का अस्तित्व खतरे में, 12 जगह से टूटी हुई है दीवार

हिण्डोली. कस्बे के पाल बाग की टूटी दीवार।

हिण्डोली. हिण्डोली पंचायत समिति द्वारा पाल बाग का रखरखाव में करने से बाग का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। यहां की दीवार जगह-जगह से क्षतिग्रस्त पड़ी है। जिससे रात के समय लोग बाग में घुसकर काफी संख्या में पेड़ों की कटाई कर ले गए हैं।
जानकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अमरत्या रोड पर हिण्डोली के पाल बाग है जो रमणीय व ऐतिहासिक स्थल हैं। जहां पर बड़ी संख्या में विभिन्न किस्म के पौधे लगे हुए हैं। वर्ष 2000 के बाद तत्कालीन पंचायत समिति के प्रधान व विकास अधिकारी द्वारा बाग की हालत सुधारने के लिए चार दीवारी करवाई गई थी। ताकि बाग के भीतर अन्य व्यक्ति नहीं जा सके। बाग सुरक्षित रहे एवं बाग को अस्तित्व में लाया जाए।
लेकिन धीरे-धीरे पंचायत समिति द्वारा बाग की उपेक्षा की गई। जिससे धीरे-धीरे बाग उजड़ गया है। यहां पर बनाई गई दीवार को लोगों ने जगह-जगह से तोड़ दी है। जिससे लोग आसानी से बाग में घुसने लगे एवं मौका देखकर पेड़ों को काटकर ले जाने लगे हैं। बाग में पानी भरा हुआ है। इसकी देखभाल के लिए बरसों से किसी प्रकार का बजट तक खर्च नहीं हुआ है।
पूर्व सरपंच हनुमान व्यास ने बताया कि बताया कि बाग की सुरक्षा के लिए कई बार पंचायत समिति के विकास अधिकारी व प्रधान से कहा। लेकिन इसके विकास में काम नहीं किया। इतने घने पेड़ थे की सूर्य की रोशनी धरती पर नहीं पड़ती थी
कस्बे के पुराने लोग बताते हैं कि बाग में इतने घने व विशाल पेड़ थे कि पूरा बाग पेड़ों से अच्छादित रहता था। यहां पर सूर्य की रोशनी धरती पर नहीं पड़ती थी। यहां पर घूमने जाने वाले लोग काफी आनंद लेते थे। लेकिन वर्तमान में बाग की स्थिति काफी खराब हो गई है।
पाल बाग की टूटी दीवारों को सही करवाने के लिए फाइल प्रकिया धीन हैं। जल्द बजट स्वीकृत करवारकर क्षतिग्रस्त दीवारों को सही करवाया जाएगा। फिलहाल पाल बाग का किसी को ठेका दे रखा है ।इस कारण यहां पर सुरक्षा दृष्टि से किसी को नहीं लगा रखा है।
पीयूष जैन, विकास अधिकारी पंचायत समिति हिण्डोली।

Hindi News / Bundi / बाग का अस्तित्व खतरे में, 12 जगह से टूटी हुई है दीवार

ट्रेंडिंग वीडियो