scriptपीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, 13 की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप | Big fraud exposed in PM Housing Scheme now stir | Patrika News
बुरहानपुर

पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, 13 की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप

PM Awas Yojana: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में 5 साल पुराने मामले में फर्जीवाड़ा करने वाले 24 लोगों में से 13 गिरफ्तारी, पुलिस की कार्रवाई से मच हड़कंप

बुरहानपुरMay 08, 2025 / 10:52 am

Sanjana Kumar

Pm Awas Yojana

Pm Awas Yojana

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने के 5 साल पुराने मामले में शिकारपुरा पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर खंडवा जेल भेज दिया। 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, जिसमें 2 लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि शेष 24 लोगों में 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई में बाद हडक़ंप मच गया।

फर्जी पट्टे बनवाने वालों पर दर्ज कराया था केस

टीआइ कमल सिंह पवार ने बताया कि नगर निगम द्वारा वर्ष 2020 में जमीनों के फर्जी पट्टे बनाकर पीएम आवास का लाभ लेने वालों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया था। पुलिस की जांच एवं एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में दो नई धाराएं 467, 468 भी दर्ज कर आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद 26 लोगों में से 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य शेष की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है।

यह है पूरा मामला

शिकारपुरा, नेहरू नगर वार्ड के लोगों ने पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए निगम कार्यालय में वर्ष 2008 , 2018 और 2019 में बनाए गए जमीनों के राजस्व विभाग के पट्टे प्रस्तुत कर योजना का लाभ लिया, लेकिन शिकायत के बाद जांच शुरू हुई तो लोगों के पट्टे एवं रसीदे फर्जी मिलीं। जिसके आधार पर धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया गया था। अब 5 साल के बाद उस प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारियां की जा रही है।

Hindi News / Burhanpur / पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, 13 की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो