scriptआतंकी हमले के बाद भी कम नहीं हुआ उत्साह, अमरनाथ-चारधाम यात्रा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी | Despite the terrorist attack in pahalgam crowd is gathering at the registration centers to go Amarnath and Chardham Yatra from burhanpur mp news | Patrika News
बुरहानपुर

आतंकी हमले के बाद भी कम नहीं हुआ उत्साह, अमरनाथ-चारधाम यात्रा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी

mp news: अमरनाथ और चारधाम यात्राओं (Amarnath-Chardham Yatra) को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। आतंकी हमले के बावजूद पंजीयन केंद्रों पर भीड़ जुट रही है और जत्थों की तैयारियां जोरों पर हैं।

बुरहानपुरMay 01, 2025 / 02:58 pm

Akash Dewani

Despite the terrorist attack in pahalgam crowd is gathering at the registration centers to go Amarnath and Chardham Yatra from burhanpur mp news
Amarnath and Chardham Yatra: 22 अप्रेल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भी मध्य प्रदेश से अमरनाथ और चारधाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का जोश बना हुआ है। यहां जाने के लिए खंडवा में रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंच रहे है। अमरनाथ यात्रा पहलगाम और बालटाल से ही होगी। इसके साथ चार धाम यात्रा भी शुरू हो गई। इसे लेकर भी बड़ी संया में भक्त यात्रा पर जाने की तैयारी शुरू कर दी है।

बुरहानपुर से निकलेगी 2 शिवभक्तों की टोली

बुरहानपुर से दो अलग-अलग शिव भक्तों की टोली में 500 के करीब भक्त रवाना होते हैं। अमरनाथ यात्रा के लिए दो तरह से आवेदन हो रहे हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन। ऑनलाइन में कई आवेदन लिए जा रहे हैं, लेकिन ऑफलाइन में खंडवा जाना पड़ रहा है। पंजीयन के लिए अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए नियुक्त किए गए चिकित्सकों के फिटनेस प्रमाण पत्र वाले रजिस्ट्रेशन ही स्वीकार कर रहे हैं। शिव भक्त मनोज शंखपाल ने बताया कि पहलगाम और बालटाल से यात्रा होगी। हम लोग बालटाल से जाएंगे। 3 जुलाई से 9 अगस्त तक यात्रा है। हम पहला जत्थे में 3 जुलाई के दिन ही दर्शन का प्लान है।
यह भी पढ़े – ‘आजाद भारत में पहली बार जातिगत जनगणना में जुड़ेगा ये समाज’, जानें- पहले कब हुई थी ये जनगणना

चारधाम यात्रा के लिए भी ऑनलाइन पंजीयन

मई में अक्षय तृतीया से चारधाम यात्रा भी शुरू हो गई है। इस यात्रा के लिए भी लोग ऑनलाइन पंजीयन करा रहे हैं। इसके लिए कई ऑनलाइन सेंटरों पर भी लोग पंजीयन कराने के लिए पहुंच रहे हैं। कई लोग मोबाइल, लैपटॉप से खुद ही पंजीयन कर रहे हैं।
यह भी पढ़े – तस्वीर में फिट, जमीन पर अनफिट हो गया ‘Fit India Club’, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

चार धाम में कपाट खुलने की तारीख

गंगोत्रीधाम -30 अप्रैल -22 अक्टूबर
यमुनोत्री -30 अप्रैल- 23 अक्टूबर
केदारनाथ -2 मई -23 अक्टूबर
बद्रीनाथ -4 मई – 6 नवंबर

Hindi News / Burhanpur / आतंकी हमले के बाद भी कम नहीं हुआ उत्साह, अमरनाथ-चारधाम यात्रा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो