एक साथ घर से निकले थे पति-पत्नी
खेत में जिस युवक की लाश मिली है उसकी पहचान राहुल पांडे के तौर पर हुई है जो कि शाहपुर का रहने वाला था। जांच में पता चला है कि शनिवार रात को राहुल अपनी पत्नी के साथ घर से निकला था। जिसके बाद रविवार की सुबर हाईवे पर खेत में उसकी लाश मिली है। सुबह जब लोगों ने खेत में लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
बीवी के लापता होने से खड़े हो रहे कई सवाल
राहुल घर से बीवी के साथ बाइक से निकला था लेकिन अब उसकी लाश मिली है। वहीं बीवी लापता बताई जा रही जिसके कारण कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस इन सभी सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश कर रही है।