scriptएमपी में 10 युवकों की मौत पर बैनर लेकर प्रशासन को बधाई देने कलेक्ट्रेट पहुंचे युवक | mp news Youths reached Collectorate carrying banner to congratulate administration on death of 10 youths | Patrika News
बुरहानपुर

एमपी में 10 युवकों की मौत पर बैनर लेकर प्रशासन को बधाई देने कलेक्ट्रेट पहुंचे युवक

mp news: बैनर में लिखी बातें पढ़कर हैरान रह गया हर कोई, कलेक्टर ने कहा मामला गंभीर, जांच कराई जाएगी…।

बुरहानपुरDec 11, 2024 / 08:19 pm

Shailendra Sharma

burhanpur
mp news: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में दो युवक जब हाथों में बैनर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे तो हर कोई हैरान रह गया। हैरानी की वजह बैनर पर लिखी बात थी। दरअसल बैनर पर 10 साल में 10 युवकों की मौत होने की बात लिखी होने के साथ ही इसके लिए जिला प्रशासन को बधाई दी गई थी। बैनर लेकर पहुंचे युवकों ने बताया कि वो एक साल अपने गांव में हो रही अवैध गतिविधियों की शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

10 युवकों की मौत की बधाई..

बुराहनपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र के अडगांव में कच्ची शराब, जुआ, सट्टा का खेल खुलेआम चलने की शिकायत लेकर गांव के दो युवक बुरहानपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। दोनों युवकों ने बताया कि गांव में चल रही अनैतिक गतिविधियों के कारण गांव के युवा बिगड़ रहे हैं और जहरीली शराब के कारण तो 10 साल में 10 युवकों की मौत भी हो चुकी है। बीते महीने 16 नवंबर को भी एक युवक की जहरीली शराब से मौत हुई थी। कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है इसलिए उन्होंने विरोध का ये रास्ता अपनाया। हालांकि अब इस मामले में बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल ने जांच की बात कही है।

यह भी पढ़ें

एमपी सरकार के मंत्री पर भाजपा के पूर्व विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, मचा सियासी हड़कंप



बैनर में ये लिखा है…

जो बैनर दोनों युवक पकड़े हुए थे उसमें लिखा था- बुरहानपुर शासन, ग्राम अडगांव के सरपंच, जिम्मेदार नागरिकों और युवाओं को पहले हुई 10 से 15 युवाओं और 16 नवंबर शनिवार के दिन जहरीली शराब से हुई और एक युवा के मौत के लिए बहुत-बहुत बधाई और आगे होने वाली मौतों के लिए अभी से बधाई देता हूं और आपसे आशा करता हूं कि ग्राम अडगांव में जुआ, सट्टा, जहरीली शराब ऐसे ही खुलेआम चलती रहे, जिससे और परिवार बर्बाद हो और आने वाली पीढ़ी भी नशे का सेवन करने वाली हो और युवा अवस्था में अपने परिवार को निराश्रित कर सुसाइड करने या बीमारी से मर जाने वाली हो।

Hindi News / Burhanpur / एमपी में 10 युवकों की मौत पर बैनर लेकर प्रशासन को बधाई देने कलेक्ट्रेट पहुंचे युवक

ट्रेंडिंग वीडियो