सोना भी फिसला
एमसीएक्स पर प्रति 10 ग्राम
सोना भी 2000 रुपए से अधिक लुढ़क कर 87,950 रुपए पर आ गया। यह पहला मौका है जब एक किलो चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने से कम है। ग्लोबल बाजार में सोना दो दिन में प्रति औंस 180 डॉलर से अधिक गिरा है। सर्राफा बाजारों में भी सोने की कीमत 1000 से 1500 रुपए तक गिरा। जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना टूटकर 92,800 रुपए पर तो चांदी 4500 रुपए गिरकर 96,000 रुपए पर आ गई। वहीं इंदौर में चांदी की कीमतें प्रति किसो 6,000 रुपए घटी।
क्रूड 14 फीसदी सस्ता
मंदी की आशंका और ओपेक देशों की ओर से उत्पादन बढ़ाने के ऐलान से क्रूड ऑयल की कीमतें 7 फीसदी गिरकर 65 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई। दो दिन में क्रूड ऑयल की कीमतें 14 फीसदी घटी है और यह 2021 के निचले स्तर की ओर बढ़ रही है, जब कीमतें 40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई थी। कच्चे तेल और डॉलर की कीमतें गिरने से रुपया भी शुक्रवार को 22 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुताबले 85.25 रुपए पर बंद हुआ। क्रूड ऑयल के सस्ता होने और रुपए के मजबूत होने से भारतीय अर्थव्यवस्था को फायदा होने की उम्मीद है। भारत 80 फीसदी क्रूड आयात करता है।