Gold Rate: 10 दिनों में बढ़े इतने दाम
फरवरी की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि 1 फरवरी को 22 कैरेट सोने की कीमत 7,760 रुपये प्रति ग्राम थी, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 8,464 रुपये प्रति ग्राम थी। इसके साथ ही 10 फरवरी तक ये रेट क्रमशः 7,995 रुपये और 8,721 रुपये हो गए। इससे कैलकुलेट किया जा सकता है कि 10 दिनों में 22 कैरेट सोने में +3.03 प्रतिशत और 24 कैरेट सोने में +3.04 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
Gold Price: क्यों बढ़ रहीं सोने की कीमतें
सोने की बढ़ती कीमतों के पीछें कई कारण हैं। व्यापार तनाव और मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं से प्रेरित वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता ने निवेशकों को सुरक्षित-आश्रय परिसंपत्तियों की तलाश करने के लिए प्रेरित किया है। इसके अलावा, कमजोर भारतीय रुपये ने घरेलू सोने की कीमतों को और बढ़ा दिया है। इससे पीली धातु आयात और महंगा हो गया है। साथ ही मुद्रास्फीति और शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच सोना में निवेश करना एक सेव ऑप्शन बनता जा रहा है।