Gold Rate Hike: सोना 92,000 के पार! ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद Gold Rate में भारी बढ़ोतरी
Gold Rate: बुधवार को वैश्विक बाजार में गोल्ड की कीमत 0.29% की बढ़ोतरी के साथ 3,133.03 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई, जबकि गोल्ड फ्यूचर्स 3,189.40 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया।
Gold Price Prediction: डोनाल्ड ट्रंप के हालिया रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के बाद गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस ऐलान के चलते वैश्विक शेयर बाजारों में आई गिरावट ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोने की ओर आकर्षित किया, जिससे इसकी कीमतें अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गईं।
बुधवार को वैश्विक बाजार में गोल्ड की कीमत 0.29% की बढ़ोतरी के साथ 3,133.03 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई, जबकि गोल्ड फ्यूचर्स 3,189.40 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। भारत में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर्स 90,764 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा, और अगले सत्र में इसके और बढ़ने की उम्मीद है।
आयात पर 25% टैरिफ
ट्रंप ने उन देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की बात कही है जो अमेरिकी निर्यात पर कर लगाते हैं। साथ ही, गाड़ियों और ऑटो पार्ट्स के आयात पर 25% टैरिफ की घोषणा भी की गई है। इस नीति के बाद वैश्विक बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया, जिसने निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा दिया। ट्रंप के ऐलान से पहले ही सोना रिकॉर्ड स्तर पर था। मंगलवार को COMEX पर गोल्ड फ्यूचर्स 3,177 डॉलर प्रति औंस और MCX पर 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर पहुंचा था।
नए रिकॉर्ड की ओर सोना
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि ट्रेड वॉर बढ़ता है और वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बनी रहती है, तो सोने की कीमतें और ऊपर जा सकती हैं। अगले कुछ महीनों में यह 3,300 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है, जबकि भारत में MCX पर 95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर संभव है। सोने की मांग क्यों बढ़ रही है?
सोने के निवेश में बढ़ोतरी
टैरिफ विवाद और वैश्विक अनिश्चितता के समय सोना एक भरोसेमंद सुरक्षित संपत्ति माना जाता है। बाजार में गिरावट के दौरान निवेशक जोखिम भरे निवेशों से हटकर सोने में पैसा लगाते हैं, जिससे इसकी मांग में तेजी आई है। ट्रंप के टैरिफ ऐलान ने बाजारों में उथल-पुथल मचा दी है। निवेशकों ने जोखिम वाले एसेट्स से धन निकालकर सोने में निवेश बढ़ाया, जिससे इसकी कीमतें नई ऊंचाइयों पर पहुंच गईं। यदि बाजारों में अस्थिरता बरकरार रहती है, तो आने वाले दिनों में सोने के दाम और बढ़ सकते हैं।