scriptWife के नाम से SBI की 2.5 साल की FD में 5 लाख रुपये जमा कराएं तो कितने मिलेंगे वापस, समझें कैलकुलेशन | SBI FD Interest Rate and return calculator if you invest 5 lakh in wife name | Patrika News
कारोबार

Wife के नाम से SBI की 2.5 साल की FD में 5 लाख रुपये जमा कराएं तो कितने मिलेंगे वापस, समझें कैलकुलेशन

SBI FD Interest Rate: एसबीआई की एफडी में सबसे अधिक ब्याज 2 साल से लेकर 3 साल से कम की अवधि वाली एफडी में 6.45 फीसदी मिल रहा है।

भारतJul 08, 2025 / 09:29 am

Pawan Jayaswal

SBI FD Interest Rate

एसबीआई ने हाल ही में अपनी एफडी की ब्याज दरों को कम किया है। (PC: ANI)

SBI FD Interest Rate: आरबीआई साल 2025 में अब तक प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट में 100 आधार अंक यानी 1 फीसदी की कटौती कर चुका है। जब रेपो रेट घटती है, तो जमा पर ब्याज दर कम हो जाती है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद कई बैंक अपनी एफडी रेट्स को कम कर चुके हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने हाल ही में जून में एफडी पर ब्याज दर को 0.25 फीसदी कम किया है। ब्याज दरें घटने के बावजूद एफडी भारत में एक लोकप्रिय निवेश विकल्प बना हुआ है। आइए जानते हैं कि एसबीआई एफडी पर कितनी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

7 दिन से 45 दिन की एफडी

एसबीआई 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.05 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इस एफडी पर बैंक सीनियर सिटीजंस को 3.55 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

46 दिन से 179 दिन की एफडी

एसबीआई 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 5.05 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इस एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 5.55 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।

180 दिन से 210 दिन की एफडी

एसबीआई 180 दिन से लेकर 210 दिन तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 5.80 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजंस को 6.30 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

211 दिन से 1 साल से कम की एफडी

एसबीआई 211 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि की एफडी पर 6.05 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजंस को इस एफडी पर 6.55 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।

1 साल से लेकर 2 साल से कम की एफडी

एसबीआई 1 साल से लेकर 2 साल से कम अवधि की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजंस को इस एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।

2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी

एसबीआई 2 साल से लेकर 3 साल से कम अवधि की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.45 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजंस को इस एफडी पर 6.95 फीसदी ब्याज दर ऑफर हो रही है।

3 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी

एसबीआई 3 साल से लेकर 5 साल से कम अवधि की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.30 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजंस को इस एफडी पर 6.80 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।

5 साल और इससे लेकर 10 साल तक की एफडी

एसबीआई 5 साल और इससे लेकर 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.05 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजंस को इस एफडी पर 7.05 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।
अवधिसामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरसीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर
7 दिन से 45 दिन3.053.55
46 दिन से 179 दिन5.055.55
180 दिन से 210 दिन5.806.30
211 दिन से 1 साल से कम6.056.55
1 साल से लेकर 2 साल से कम6.256.75
2 साल से लेकर 3 साल से कम6.456.95
3 साल से लेकर 5 साल से कम6.306.80
5 साल और इससे लेकर 10 साल तक6.057.05
SBI की एफडी पर ब्याज दरें

SBI FD में 5 लाख रुपये जमा करें तो कितना मिलेगा?

एसबीआई की एफडी में कोई भी इन्वेस्ट कर सकता है। आप अपनी वाइफ के नाम भी एसबीआई में एफडी करवा सकते हैं। अगर आप 2.5 साल की एफडी कराते हैं, तो आपको 6.45 फीसदी ब्याज दर मिलेगी। इस एफडी में आप अपनी वाइफ के नाम 5 लाख रुपये जमा कराएं, तो मैच्योरिटी पर उन्हें 5,86,734 रुपये मिलेंगे। यानी उन्हें 86,734 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। अगर आपकी वाइफ सीनियर सिटीजन हैं, तो मैच्योरिटी पर उन्हें 5,93,992 रुपये मिलेंगे।

Hindi News / Business / Wife के नाम से SBI की 2.5 साल की FD में 5 लाख रुपये जमा कराएं तो कितने मिलेंगे वापस, समझें कैलकुलेशन

ट्रेंडिंग वीडियो