scriptShare Market Today: शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत, Sensex 200 अंक हुआ कमजोर, इन शेयरों पर दिखा असर | Share Market Today market started with a decline Sensex weakened by 200 points impact was visible on these shares | Patrika News
कारोबार

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत, Sensex 200 अंक हुआ कमजोर, इन शेयरों पर दिखा असर

Share Market Today: आज 10 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 71 अंक गिरकर 77,789 पर खुला। अमेरिकी बाजारों की गिरावट, दिल्ली चुनाव परिणाम और रुपये की कमजोरी इसका कारण रहे।

मुंबईFeb 10, 2025 / 09:51 am

Ratan Gaurav

Share Market Today

Share Market Today

Share Market Today: आज 10 फरवरी सोमवार के दिन भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 71 अंक की गिरावट के साथ 77,789 पर खुला, जबकि निफ्टी 16 अंक फिसलकर 23,543 पर आ गया है। बैंक निफ्टी में भी 106 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 50,052 पर खुला है। इस गिरावट के पीछे कई अंतरास्ट्रीय और घरेलू कारण नजर आ रहे हैं। अमेरिकी बाजारों (Share Market Today) में शुक्रवार को तेज गिरावट देखी गई थी, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा। इसके अलावा, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने निवेशकों की धारणा पर असर डाला है। साथ ही, डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे कमजोर होकर 87.95 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड (Share Market Today) निचले स्तर पर पहुंच गया।
ये भी पढ़े:- प्रवेश वर्मा की कितने करोड़ की संपत्ति है, दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को दी करारी शिकस्त

अमेरिकी बाजारों से मिले कमजोर संकेत (Share Market Today)

शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों (Share Market Today) में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। डाओ जोंस 450 अंक और नैस्डैक 268 अंक की गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमीनियम इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाने के संभावित ऐलान से बाजार (Share Market Today) में चिंता बढ़ गई है। इससे वैश्विक व्यापार युद्ध का खतरा बढ़ सकता है, जिससे भारतीय शेयर बाजार भी प्रभावित हुआ है। GIFT निफ्टी करीब 50 अंक गिरकर 23,575 के पास पहुंच गया, जबकि डाओ फ्यूचर्स 100 अंक ऊपर बंद हुआ। जापान का निक्केई इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा है।

सोना और चांदी की कीमतों में हलचल, कच्चा तेल सुस्त

  • घरेलू बाजार (Share Market Today) में सोने ने 85,279 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड हाई छू लिया, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2,900 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई।
  • चांदी 1% गिरकर 32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
  • कच्चे तेल की कीमतें 74 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बनी हुई हैं, लेकिन कारोबार सुस्त नजर आ रहा है।
Share और Mutual Fund पर Loan! Loan against security की पूरी जानकारी

आज के लिए बाजार में ये बड़े ट्रिगर

  1. डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला – अमेरिका स्टील और एल्युमीनियम इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान कर सकता है।
  2. दिल्ली चुनाव नतीजों का असर – 27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी से बाजार की प्रतिक्रिया देखी जाएगी।
  3. अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट – डाओ 450 अंक और नैस्डैक 268 अंक लुढ़कने से निवेशकों की चिंता बढ़ी।
  4. प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे – LIC और Sun TV के नतीजे कमजोर रहे, जबकि Hind Copper, OIL, और NHPC के नतीजे मिश्रित रहे।
  5. F&O में बड़े नतीजे – आज निफ्टी में Apollo Hospitals, Grasim और Eicher Motors के नतीजे आने वाले हैं।
  6. विदेशी निवेशकों (FIIs) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की गतिविधियां – इन दोनों की निवेश रणनीति पर बाजार की दिशा निर्भर करेगी।
ये भी पढ़े:- href="https://www.patrika.com/business-news/new-income-tax-bill-approved-government-changed-60-years-old-law-will-be-presented-in-parliament-soon-19381852" target="_blank" rel="noopener">नया इनकम टैक्स बिल को मंजूरी मिलते ही बदल जाएगा 60 साल पुराना कानून, जल्द संसद में पेश होगा

इन कंपनियों के शेयरों पर रखें नजर

  1. Apollo Hospitals, Grasim और Eicher Motors – इन कंपनियों के तिमाही नतीजे आज जारी होंगे, जिससे इनके शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
  2. BHEL – कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी से 8,000 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसका असर इसके शेयर पर दिख सकता है।
  3. Ajax Engineering IPO – आज से इसका IPO खुलेगा, जिसकी प्राइस बैंड 599-629 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।
  4. नया इनकम टैक्स बिल – सरकार ने इस बिल को कैबिनेट से मंजूरी दे दी है, जिसे आज संसद में पेश किया जा सकता है।
  5. प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस दौरा – PM मोदी AI एक्शन समिट में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस जाएंगे, जहां उनकी मुलाकात राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से होगी।

Hindi News / Business / Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत, Sensex 200 अंक हुआ कमजोर, इन शेयरों पर दिखा असर

ट्रेंडिंग वीडियो