Stock Market Closing: IT Stocks ने बाजार को बचाया, Sensex 241 अंक गिरा, Nifty 23,500 के नीचे फिसला
Stock Market Closing: शेयर बाजार ने शुक्रवार, 10 जनवरी को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान पर क्लोजिंग की है। सेंसेक्स 241.30 अंक की गिरावट के साथ 77,378.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 95 अंक गिरकर 23,431 पर क्लोज हुआ। आइए जानते है पूरी खबर।
Stock Market Closing: आज 10 जनवरी शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market Closing) ने लाल निशान पर क्लोजिंग की है। कमजोर अंतरास्ट्रीय संकेतों के चलते बाजार पर दबाव बना रहा है। खासतौर पर बैंकिंग, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भारी बिकवाली ने बाजार को कमजोर किया है। सेंसेक्स 241.30 अंक की गिरावट के साथ 77,378.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 95 अंक गिरकर 23,431 पर क्लोज हुआ।
निफ्टी 95 अंकों की गिरावट (Stock Market Closing) के साथ 23,431 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,378 पर पहुंचा। बैंक निफ्टी ने 769 अंकों की गिरावट दर्ज की और 48,734 पर बंद हुआ। हालांकि, IT सेक्टर के शेयरों (Stock Market Closing) में मजबूती देखी गई। निफ्टी पर TCS 6%, Tech Mahindra 3.5%, HCL Tech 3%, और Wipro 3% की बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, SHRIRAM FINANCE -4.3%, INDUSIND BANK -3%, ADANI ENTERPRISES -2%, और ULTRATECH -2% की गिरावट के साथ बंद हुए।
TCS के शेयर में जबरदस्त उछाल
कमजोर बाजार (Stock Market Closing) के बावजूद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इंट्रा-डे ट्रेड में यह 6% से ज्यादा चढ़े और 5.67% की बढ़त के साथ 4265.55 रुपये पर बंद हुए। टीसीएस के सीईओ के कृतिवासन के बयान कि कंपनी डिस्क्रिशनरी प्रोग्राम्स पर अधिक भरोसा कर रही है, ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया।
खराब प्रदर्शन वाले शेयर
BSE पर PIRAMAL PHARMA और 5 STAR Finance के शेयरों में 6% की गिरावट आई। PAYTM और BHEL के शेयर भी 5% तक कमजोर रहे। सुबह बाजार ने मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की थी, लेकिन दिनभर के कारोबार (Stock Market Closing) में गिरावट हावी रही।
अमेरिकी और एशियाई बाजारों का प्रभाव
अमेरिका में दिसंबर महीने के रोजगार आंकड़े जारी होने से पहले डाओ फ्यूचर्स 150 अंक कमजोर हुआ, जिससे वैश्विक बाजारों (Stock Market Closing) पर असर पड़ा। जापान का निक्केई 300 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, गिफ्ट निफ्टी ने भी 54 अंकों की गिरावट दर्ज की और 23,592 के स्तर पर बना रहा। गुरुवार को FIIs (Foreign Institutional Investors) ने कैश मार्केट में 7200 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जबकि इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में कुल 12,800 करोड़ रुपए की निकासी की। हालांकि, घरेलू फंड्स ने लगातार 17वें दिन 7,600 करोड़ रुपए की खरीदारी की, जिससे बाजार को कुछ समर्थन मिला।
कमोडिटी बाजार (Stock Market Closing) में कच्चा तेल डेढ़ प्रतिशत चढ़कर 77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जो तीन महीने का उच्चतम स्तर है। सोना 20 डॉलर की बढ़त के साथ 2,700 डॉलर के करीब पहुंच गया, जबकि चांदी लगातार छठे दिन बढ़त दर्ज करते हुए 31 डॉलर प्रति औंस के ऊपर बंद हुई। बेस मेटल्स में भी मजबूती रही। कॉपर ने एक महीने की ऊंचाई छुई, जबकि जिंक और एल्युमीनियम 1-2 प्रतिशत बढ़े।
Hindi News / Business / Stock Market Closing: IT Stocks ने बाजार को बचाया, Sensex 241 अंक गिरा, Nifty 23,500 के नीचे फिसला