अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी (Stock Market Today)
अमेरिकी बाजारों (Stock Market Today) में मंगलवार को शानदार तेजी देखने को मिली। Dow Jones में 537 अंकों का उछाल आया, जबकि Nasdaq 126 अंक बढ़ा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड टैरिफ पर नरम रुख की उम्मीद ने वैश्विक बाजारों को सकारात्मक संकेत दिए। इसी के चलते एशियाई बाजारों (Stock Market Today) में भी मजबूती दिखी, जहां जापान का Nikkei 500 अंकों तक उछला।FII और DII का प्रदर्शन
मंगलवार की तेज गिरावट (Stock Market Today) में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में कुल 13,800 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली (Stock Market Today) की। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने लगातार 25वें दिन खरीदारी करते हुए 3,500 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। DII की इस सक्रियता ने बाजार में स्थिरता बनाए रखने में मदद की है।कमोडिटी बाजार का हाल
कमोडिटी बाजार (Stock Market Today) में भी हलचल देखने को मिली। कच्चा तेल लगातार चौथे दिन गिरकर 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चला गया है। अमेरिका में सप्लाई बढ़ने की आशंका इस गिरावट का मुख्य कारण रही। डॉलर में नरमी आने से सोने की कीमतों में उछाल आया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 25 डॉलर बढ़कर तीन महीने की ऊंचाई पर 2,760 डॉलर के पास पहुंच गया, जबकि चांदी में 1% की बढ़त के साथ यह 31.5 डॉलर के करीब कारोबार कर रही है।कंपनियों के तिमाही नतीजे
मंगलवार को कई प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी हुए।- KEI Industries: कंपनी के नतीजे अनुमान के अनुसार रहे।
- Indiamart Intermesh: प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा।
- ICICI Prudential और Dalmia Bharat: दोनों के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे।
आज बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स
डाओ और नैस्डैक की मजबूती: Dow Jones में 537 अंकों का उछाल और Nasdaq में 126 अंकों की तेजी।कच्चा तेल: कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे।
सोना और चांदी: सोने की कीमतें दो महीने की ऊंचाई पर और चांदी में भी तेजी।
ग्लोबल संकेत: एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख और अमेरिकी वायदा बाजारों में बढ़त।
FII और DII का रुझान: FII की बिकवाली और DII की खरीदारी बाजार को प्रभावित कर सकती है।