scriptMutual Funds में निवेशकों से कौन-कौन से चार्जेज वसूलती हैं कंपनियां? रिटर्न पर पड़ सकता है असर | What charges do companies charge from investors in Mutual Funds | Patrika News
कारोबार

Mutual Funds में निवेशकों से कौन-कौन से चार्जेज वसूलती हैं कंपनियां? रिटर्न पर पड़ सकता है असर

Mutual Fund Charges: फंड हाउसेज निवेशकों से म्यूचुअल फंड पर मैनेजमेंट फीस, एंट्री लोड, एग्जिट लोड, अकाउंट फीस और स्विच फीस जैसे चार्जेज वसूलते हैं। ये चार्जेज आपके रिटर्न को प्रभावित करते हैं।

भारतJul 02, 2025 / 05:26 pm

Pawan Jayaswal

Mutual Fund Charges

एसेट मैनेजमेंट कंपनियां म्यूचुअल फंड में निवेशकों से कई तरह के चार्जेज वसूलती हैं।

अगर आप शेयर मार्केट में सीधे इन्वेस्ट करने का जोखिम नहीं उठा सकते, तो म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में एकमुश्त या एसआईपी के जरिए निवेश किया जा सकता है। एसआईपी में हर महीने एक तय राशि निवेश करनी होती है। भारत में म्यूचुअल फंड एक लोकप्रिय निवेश विकल्प है। म्यूचुअल फंड हाउसेस निवेशकों के पैसों को मैनेज करने के लिए फंड मैनेजर नियुक्त करते हैं। साथ ही फाइनेशियल एनालिस्ट्स की एक टीम होती है। ऐसे में म्यूचुअल फंड में निवेश पर निवेशकों से कई तरह के चार्जेज लिये जाते हैं। ये चार्जेज आपके रिटर्न को प्रभावित कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि ये चार्जेज कौन-कौन से हैं।

मैनेजमेंट फीस

फंड मैनेजरों को स्कीम के मैनेजमेंट के लिए पेमेंट किये जाते हैं। यह पैसा निवेशकों से मैनेजमेंट फीस के रूप में वसूला जाता है। इसे एक्सपेंस रेश्यो के रूप में भी जानते हैं।

अकाउंट फीस

अगर निवेशक न्यूनतम बैलेंस रखने की आवश्यकता को पूरा नहीं कर पाते, तो एसेट मैनेजमेंट कंपनियां उनसे अकाउंट फीस वसूलती हैं। यह फीस निवेशक के पोर्टफोलियो से डायरेक्ट काट ली जाती है।

एंट्री लोड

जब निवेशक म्यूचुअल फंड यूनिट खरीदता है, तो फंड हाउस निवेशक से एंट्री लोड वसूलता है। इक्विटी म्यूचुअल फंड पर एंट्री लोड नहीं लगता है।

यह भी पढ़ें

नहीं चुका पा रहे हैं Personal Loan? इन 4 तरीकों पर करें काम, कर्ज के बोझ से निकल जाएंगे बाहर

एग्जिट लोड

जब इन्वेस्टर म्यूचुअल फंड यूनिट्स को बेचता है या रिडीम करवाता है, तो एसेट मैनेजमेंट कंपनी इन्वेस्टर से एग्जिट लोड लेती है। यह अलग-अलग स्कीम में अलग-अलग हो सकता है। आमतौर पर यह 0.25 फीसदी से 4 फीसदी तक होता है।

स्विच फीस

कई फंड हाउसेज निवेशकों को एक म्यूचुअल फंड स्कीम से दूसरी स्कीम में स्विच करने की सुविधा देते हैं। जब आप इस सुविधा का फायदा उठाते हैं, तो आपसे स्विच फीस वसूली जाती है।
यह भी पढ़ें

Income Tax में चाहिए छूट तो ये 5 डिडक्शन क्लेम करना न भूलें, हो जाएगी काफी बचत

सर्विस और डिस्ट्रीब्यूशन चार्ज

एसेट मैनेजमेंट कंपनी प्रिंटिंग, मेलिंग और मार्केटिंग जैसे खर्चों को पूरा करने के लिए निवेशकों से सर्विस और डिस्ट्रीब्यूशन चार्जेज वसूलती हैं।

Hindi News / Business / Mutual Funds में निवेशकों से कौन-कौन से चार्जेज वसूलती हैं कंपनियां? रिटर्न पर पड़ सकता है असर

ट्रेंडिंग वीडियो