scriptWipro Q1 Results: निवेशकों को हर शेयर पर विप्रो देगी 5 रुपये, कंपनी के मुनाफे में हुआ 11% का इजाफा, जानिए कैसा रहा रिजल्ट? | Wipro Q1 Results Profit increased investors will get dividend | Patrika News
कारोबार

Wipro Q1 Results: निवेशकों को हर शेयर पर विप्रो देगी 5 रुपये, कंपनी के मुनाफे में हुआ 11% का इजाफा, जानिए कैसा रहा रिजल्ट?

Wipro Q1 Results: भारत की बड़ी आईटी कंपनी विप्रो ने पहली तिमाही का अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है।

भारतJul 17, 2025 / 05:17 pm

Pawan Jayaswal

Wipro Q1 Results

विप्रो ने अपना पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Wipro Q1 Results: भारत की दिग्गज टेक कंपनी विप्रो ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी के समेकित शुद्ध मुनाफे में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस तरह कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में 3,330 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 3,003 करोड़ रुपये था। कंपनी को हुआ यह मुनाफा इंडस्ट्री के अनुमान से अधिक है। कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड की घोषणा भी की है।

निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड

विप्रो ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की गई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई तय की है। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 15 अगस्त को या इससे पहले होगा।

रेवेन्यू में मामूली बढ़ोतरी

विप्रो का परिचालन से राजस्व 0.7 फीसदी बढ़कर 22,134 करोड़ रुपये रहा है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 21,963 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के PAT (टैक्स के बाद मुनाफा) में तिमाही आधार पर 7 फीसदी की गिरावट आई है। यह पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 3,570 करोड़ रुपये था।

कंपनी को मिली ज्यादा बुकिंग्स

कंपनी की कुल बुकिंग 4,971 मिलियन डॉलर की रही है। यह तिमाही आधार पर 24.1% अधिक है। वहीं, यह सालाना आधार पर 50.7 फीसदी अधिक है। कंपनी की लार्ज डील बुकिंग 2,666 मिलियन डॉलर की रही। यह तिमाही आधार पर 49.7 फीसदी और सालाना आधार पर 130.8 फीसदी अधिक है।

दूसरी तिमाही के लिए आउटलुक

कंपनी को उम्मीद है कि उसका दूसरी तिमाही में आईटी सर्विस बिजनेस सेगमेंट से रेवेन्यू 2,560 मिलियन डॉलर से 2,612 मिलियन डॉलर की रेंज में रहेगा।

क्या है शेयर प्राइस?

विप्रो का शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 0.93 फीसदी या 2.45 रुपये की गिरावट के साथ 260.25 रुपये पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई 324.55 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 225.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,72,811.76 करोड़ रुपये है।

Hindi News / Business / Wipro Q1 Results: निवेशकों को हर शेयर पर विप्रो देगी 5 रुपये, कंपनी के मुनाफे में हुआ 11% का इजाफा, जानिए कैसा रहा रिजल्ट?

ट्रेंडिंग वीडियो