निमंत्रण से लौटते समय हुआ हादसा
मिजाजी लाल अपने परिवार के साथ ओटापुरवा गांव में एक रिश्तेदार ललता अहिरवार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव भैरा लौट रहे थे। सुबह करीब 7.30 से 8 बजे के बीच जैसे ही वह झमटुली रोड पर पहुंचे, उसी समय एमपी 09 एचएच 4628 नंबर का तेज रफ्तार ट्रक झमटुली की ओर से आया और उनकी बाइक को कुचलते हुए निकल गया। हादसा इतना भीषण था कि तीनों शव ट्रक के टायरों के नीचे बुरी तरह फंस गए और क्षत-विक्षत हो गए।
स्थानीय लोगों में रोष, सडक़ पर जाम
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन और पुलिस को फोन किया, लेकिन करीब दो घंटे तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे नाराज़ लोगों ने झमटुली रोड पर जाम लगा दिया और सडक़ पर ही बैठ गए। कुछ देर बाद बमीठा थाना से दो कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंचे। बाद में टीआई आशुतोष श्रोत्रिय ने भी पहुंचकर एनएच-39 की क्रेन मशीन बुलवाकर शवों को बाहर निकलवाया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए राजनगर भेजा।
घटना ने पूरे इलाके को झकझोरा
यह हादसा इतना दर्दनाक था कि स्थानीय लोगों की रूह कांप गई। गांव में मातम पसरा हुआ है। जो बच्चे घायल हुए हैं, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और जिला अस्पताल में जीवन और मौत की जंग लड़ रहे हैं। मिजाजी की पत्नी अब सिर्फ दो बच्चों के साथ बची हैं, जिनमें से दोनों अस्पताल में भर्ती हैं।
शादी की खुशी मातम में बदली
हादसे से कुछ ही दिन पहले मिजाजी लाल अपने भांजे राकेश अहिरवार की शादी में शामिल हुए थे। राकेश की शादी भोपाल की एसआई सोनम से 15 अप्रेल को हुई थी और 17 अप्रेल को रिसेप्शन कार्यक्रम था, जिसमें पूरा परिवार शामिल हुआ था। शादी की खुशियां कुछ ही घंटों में मातम में बदल गईं।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। बमीठा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है।