scriptझांसी-खजुराहो फोरलेन से लगी सर्विस लेन की शराब दुकान हटाई जाएगी | Liquor shops running on the service lane of Jhansi-Khajuraho four lane will be removed, proposal for action sent | Patrika News
छतरपुर

झांसी-खजुराहो फोरलेन से लगी सर्विस लेन की शराब दुकान हटाई जाएगी

कंपोजिट शराब दुकानों में नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आबकारी विभाग को निर्देशित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हाइवे में प्रदर्शित सस्ती शराब और ठंडी बीयर के बोर्ड को हटवाया जाए और संबंधित दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

छतरपुरMar 06, 2025 / 01:05 pm

Dharmendra Singh

wine shop

सर्विस लेन से लगी शराब दुकान व आसपास शराब पीते लोग

खजुराहो-झांसी फोरलेन (एनएच-39) पर अवैध तरीके से चल रही कंपोजिट शराब दुकानों के खिलाफ कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर संयुक्त टीम ने जांच की, जिसमें घोर लापरवाही का खुलासा हुआ है। एसडीएम अखिल राठौर ने अपनी जांच में पाया कि हाइवे के सर्विस लेन में स्थित बृजपुरा के पास महाकाल एसोसिएट के ठेकेदार नवीन और प्रवीण पांडेय द्वारा संचालित कंपोजिट शराब दुकान को हटाने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा है।
इसके अलावा, सरानी में स्थित शिवम मिश्रा की कंपोजिट दुकान भी शॉर्टकट रास्ते से हाइवे के 180 मीटर की दूरी पर पाई गई है, जिसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए हटाने की सिफारिश की गई है। एसडीएम ने यह भी उल्लेख किया कि इन दुकानों के ठेकेदारों द्वारा हाइवे बोर्ड प्रदर्शित करके नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

शराब दुकान बनाई बियर बार


एसडीएम ने महोबा अंडरब्रिज के पास स्थित ठेकेदार शिवम मिश्रा की कंपोजिट शराब दुकान में खुली शराबखोरी की जानकारी दी है। संयुक्त टीम की जांच में यह खुलासा हुआ कि दुकान खुले में बियर बार की तरह संचालित हो रही थी, जिसमें अंडा, नमकीन, पानी और चखने के सामान की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा, हाइवे के सर्विस लेन से 25 मीटर की दूरी पर स्थित नगरीय क्षेत्र की कंपोजिट दुकान में भी नियमों का उल्लंघन पाया गया।

कंपोजिट दुकानों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित


एसडीएम अखिल राठौर ने कलेक्टर से प्रतिवेदन के जरिए आग्रह किया है कि कंपोजिट शराब दुकानों में नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आबकारी विभाग को निर्देशित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हाइवे में प्रदर्शित सस्ती शराब और ठंडी बीयर के बोर्ड को हटवाया जाए और संबंधित दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने बृजपुरा और सरानी में स्थित कंपोजिट शराब दुकानों को हटाने के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है और महोबा अंडरब्रिज के पास स्थित दुकानों की अनियमितता और नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की सिफारिश की है।

Hindi News / Chhatarpur / झांसी-खजुराहो फोरलेन से लगी सर्विस लेन की शराब दुकान हटाई जाएगी

ट्रेंडिंग वीडियो