scriptबागेश्वर धाम में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, ‘सरकार देगी 51-51 हजार रूपए’… | mp news bageshwar dham mass marriage convention cm mohan Yadav big announcement | Patrika News
छतरपुर

बागेश्वर धाम में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, ‘सरकार देगी 51-51 हजार रूपए’…

mp news: राष्ट्रपति द्रोपद्री मुर्मु की मौजूदगी में बागेश्वर धाम में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान…।

छतरपुरFeb 26, 2025 / 04:58 pm

Shailendra Sharma

cm mohan yadav
mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 251 जोड़े परिणय बंधन में बंधे। देश की राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मु भी इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंची और नव जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे जिन्होंने मंच से नव जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए बड़ा ऐलान किया।

सरकार देगी 51-51 हजार रूपए


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बागेश्वर धामे में हो रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान मंच से ऐलान किया कि सरकार की ओर से सामूहिक विवाह में शादी करने वाले जोड़ों को 51-51 हजार रूपए देने का ऐलान किया। सीएम मोहन यादव ने मंच से कहा कि राष्ट्रपति नव विवाहित जोड़ों के लिए गिफ्ट लाई हैं और हमारी सरकार भी इन नव जोड़ों को 51-51 हजार रुपए देगी। सीएम मोहन यादव ने इस आयोजन के लिए बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को भी बधाई दी।

RASTRAPTI

दूल्हा-दुल्हन के लिए गिफ्ट लाईं राष्ट्रपति


भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बागेश्वर धाम में आयोजित सामूहिक विवाह महोत्सव में शामिल हुईं। यहां उन्होंने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को सूट और साड़ी उपहार स्वरूप भेंट की। इसके बाद महामहिम ने अपने संबोधन में इस तरह का कल्याणकारी कार्य करने के लिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही, महामहिम ने कहा- ‘संतों ने हमेशा समाज को सही राह दिखाई है।’

Hindi News / Chhatarpur / बागेश्वर धाम में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, ‘सरकार देगी 51-51 हजार रूपए’…

ट्रेंडिंग वीडियो