scriptखेत में शौच करने पर बुरी तरह पीटा, गुप्तांग में डाली बोतल… | mp news person was beaten up badly and a bottle was inserted in private part | Patrika News
छतरपुर

खेत में शौच करने पर बुरी तरह पीटा, गुप्तांग में डाली बोतल…

mp news: मारपीट के साथ हुई अमानवीयता में घायल व्यक्ति को अस्पताल में कराया गया भर्ती, 4 युवकों पर मारपीट का आरोप…।

छतरपुरMay 10, 2025 / 10:10 pm

Shailendra Sharma

chhatarpur
mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना इलाके के एक गांव में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 45 साल के व्यक्ति के साथ चार अज्ञात युवकों ने खेत में शौच के दौरान न सिर्फ बेरहमी से मारपीट की, बल्कि उसके साथ हैवानियत करते हुए गुप्तांग में जबरन प्लास्टिक की बोतल डाल दी, जो उसके पेट तक पहुंच गई।
यह अमानवीय घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जब पीड़ित खेत में गया था। तभी घात लगाए चार अज्ञात युवक वहां पहुंचे और अचानक उस पर हमला बोल दिया। पीड़ित को पहले बुरी तरह पीटा गया और फिर उसके साथ दरिंदगी की गई। इस घिनौने कृत्य के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद लहूलुहान अवस्था में पीड़ित घर पहुंचा और परिजन को पूरी बात बताई।
यह भी पढ़ें

बिहार से आया पति, पत्नी और उसके प्रेमी के साथ उन्हीं के घर रूका और फिर रात में…


परिजन गंभीर हालत में घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ऑपरेशन कर बोतल को निकाला गया। फिलहाल पीड़ित अस्पताल में भर्ती है जिसका इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और नौगांव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

Hindi News / Chhatarpur / खेत में शौच करने पर बुरी तरह पीटा, गुप्तांग में डाली बोतल…

ट्रेंडिंग वीडियो