MP NEWS: मध्यप्रदेश के छतरपुर के बारी गांव में रामलला सरकार मंदिर में पुजारी व उनके साथियों ने एसडीएम और तहसीलदार के साथ अभद्रता की। एसडीएम और तहसीलदार मंदिर में जांच करने के लिए पहुंचे थे। दरअसल इस मंदिर के पुजारी के खिलाफ सांसद वीरेन्द्र खटीक की जनचौपाल में ग्रामीणों ने शिकायत की थी जिसके बाद सांसद ने जांच के निर्देश दिए थे और जब एसडीएम-तहसीलदार जांच करने पहुंचे तो उनके साथ अभद्रता की गई।
शनिवार सुबह सांसद वीरेन्द्र खटीक की जनचौपाल में ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि रामलला सरकार मंदिर में बाहरी पुजारी के द्वारा कब्जा करने की शिकायत की थी। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने ये भी बताया था कि पुजारी उन्हें मंदिर में दर्शन तक नहीं करने देता है। इस पर सांसद वीरेन्द्र खटीक ने जिला प्रशासन को जांच के निर्देश दिए थे। सांसद के निर्देश पर एसडीएम अखिल राठौर और नायब तहसीलदार अंजू सिंह, आरआई अखिलेश बबेले और पटवारी रविन्द्र मिश्रा मंदिर पहुंचे। जहां पुजारी व उसके साथियों ने उनके साथ अभद्रता की और आरोप है कि धक्के मारकर उन्हें मंदिर से बाहर निकाला। मंदिर में हुई बहसबाजी का एक वीडियो भी सामने आया है।
नायब तहसीलदार अंजू गॉड ने थाने में लिखित में तीन लोगों अमित साहू, वीरेंद्र कुशवाहा और कृष्णकांत कुशवाहा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है। छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि मंदिर में जांच करने गए थे जहां कुछ लोगों ने बहस व बदतमीजी की इसके बाद मौके पर फोर्स बुलाई गई और मामला दर्ज कराया गया। SDOP नौगांव अमित मेश्राम ने बताया जांच करने पहुंचे अधिकारियों के साथ मंदिर में कुछ लोगों ने अभद्रता की, इसका वीडियो भी सामने आया है। दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, एक फरार है।